दमोह। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण क्षेत्रीय केंद्र दमोह द्वारा प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में स्कूलों की भूमिका विषय पर दस दिवसीय कार्यशाला का हुआ। उक्त कार्यशाला में देश के अलग अलग दस राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उड़ीसा, तमिलनाडु, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से 65 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हो रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वहीं द्वितीय दिवस पूर्व आईएएस राजीव शर्मा ने जैव सांस्कृतिक विविधता पर दो सत्रों में शिक्षकों से बात की उन्हें भारत की समृद्ध विरासत से अवगत कराया साथ ही देश भर की अलग अलग संस्कृति को कैसे अगली पीढ़ी में स्थानांतरित करें इस पर ज़ोर दिया।