दमोह। जिले के ग्राम असलाना में सोमवार को एसजीपी प्रोग्राम के तहत किसानों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त प्रोग्राम के तहत क्रियान्वयन संस्था ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा ग्राम पंचायत भवन में एसजीपी कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानों से अधिक से अधिक इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान किसानों सहित कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यशाला में श्रीमती भारती अग्रवाल, परियोजना प्रमुख ज्योति शर्मा, नितेश कुसम्हा, अवधेश पटेल, कृषि विकास केंद्र से कृषि वैज्ञानिक डॉ केशव जी की उपस्थिति रही।