कीर्ति स्तंभ पर विजय दिवस पर हुई प्रस्तुति
दमोह। प्रदेश में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर के कीर्ति स्तंभ चौराहे पर पुलिस विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दसवीं बटालियन सागर के पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनों पर प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर सोमवार मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस प्रदेशभर में मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में पुलिस के बैंड द्वारा प्रमुख स्थानों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों के बीच विजय दिवस की याद ताजा करते हुए उनके दिल में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड की प्रस्तुतियों का राहगीर और स्थानीय लोग देश भक्ति गीतों की धुनों का आनंद लेते नजर आए। इस दौरान पुलिस महकमें के वरिष्ठ अधिकारी भी उनका उत्साहवर्धन करने मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक बैंड दिया गया है और पुलिस आरक्षकों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस बैंड के द्वारा आज विजय दिवस के उपलक्ष्य पर हर्ष के साथ प्रस्तुति दी जा रही है जिसका उद्देश्य जनता में देश प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। बैंड प्रस्तुति के दौरान रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित पुलिस महकमे और आमजन की उपस्तिथि रही।
पढ़कर ही नहीं, सुनकर और देखकर भी जाइए पुलिस बैंड की प्रस्तुति