दो वर्ष पुराने मामले में एफएसएल और पुलिस ने पेड़ से तलाश ली बुलेट!

गोलीकांड के मामले की पुलिस कर रही है जांच

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 वर्ष पूर्व सामने आई एक गोलीकांड की शिकायत पर मंगलवार को एफएसएल और पुलिस की टीम ने एक पेड़ से बुलेट तलाशी है। दावा है कि नगर के मध्य एक पार्क में विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई थी, जिसकी पुनः जांच किए जाने के दौरान यह नया साक्ष्य सामने आया है। फिलहाल टीम ने कार्यवाही और सामने आए साक्ष्यों का पंचनामा तैयार किया है जिसके आधार पर जांच की जाएगी।

समझौते की बातचीत के दौरान हुआ था विवाद

जानकारी अनुसार वर्ष 2018 में जिले में हरियाणा के कुछ लोगों द्वारा संचालित फ्यूचर मेकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करीब 400 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए जमा कराकर भाग गई थी। आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस में किए जाने के बाद मामले में कंपनी और शिकायतकर्ताओं के बीच समझौते की बातचीत शुरू हुई और 6 जनवरी को नेहरू पार्क में बातचीत के दौरान समझौता विफल होने पर कंपनी के संचालन से जुड़े आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता विजय दुबे निवासी दमोह पर गोली चलाई गई थी। और इसी दौरान वह उसे डराते धमकाते हुए मामले से जुड़े दस्तावेज लेकर वहां से भाग गए। मामले की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस की जांच कार्यवाही से नाखुश शिकायतकर्ता ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पुनः आरोपों की जांच शुरू की।

शिकायतकर्ता विजय दुबे

कोहे के पेड़ से निकली बुलेट!

मंगलवार दोपहर सागर एफएसएल की टीम सहित, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज और कोतवाली पुलिस की टीम नेहरू पार्क पहुंची और इस दौरान वहां लगे कोहे के पेड़ के तने के एक हिस्से में सुराख किया तो उसमें से एक बुलेट का हिस्सा निकला। अंदेशा है कि यह उसी घटनाक्रम के दौरान चलाई गई बुलेट का हिस्सा है।

कोतवाली थाना में दर्ज एक अपराध के मामले में साक्ष्य संकलन करने के लिए पुलिस ने कार्यवाही की है। जो भी साक्ष्य मिले है उसे जांच में शामिल किया जाएगा।

अभिषेक तिवारी
सीएसपी दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top