लूट की शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के साथ पुलिस ने की मारपीट

पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों को दर्ज कराई शिकायत,विधायक ने भी जताई नाराजगी

जांच उपरांत थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

दमोह। जिले की तेंदूखेड़ा पुलिस पर लूट के मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करने के स्थान पर उसी के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे है। वहीं पुलिस के इस तरह के रवैये को लेकर जहां पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है, वहीं दूसरी ओर पीड़ित के साथ हुई इस घटना पर जबेरा विधायक धर्मेन्द्र लोधी ने भी संज्ञान में लेते वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यवाही के निर्देश दिए है, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच करते हुए थाना प्रभारी सहित 5 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।

बाइक सवारों ने की लूट

जानकारी अनुसार चिकित्सा पेशे से जुड़ा जगत सिंह पिता मूरत सिंह लोधी 35 वर्ष निवासी बिलतरा हाल निवासी वार्ड क्रमाक 11 ग्राम समनापुर में प्रक्टिस करता है। मंगलवार रात करीब 8.50 पर जब वह अपनी डिस्पेंसरी को बंद कर बाइक से तेंदूखेड़ा की ओर आ रहा था तो अज्ञात बाइक चालक ग्राम दरौली के पास ओवरटेक कर आगे निकल गया था और आगे जाकर करीब 09.15 बजे जैसे ही बहेरिया नाला के पास पहुंचा तो मुख्य मार्ग पर अपने चेहरे पर गमछा बांधे दो लोगों ने उसे रोक लिया जिनके हाथ में लाठिया आदि भी थी और पीड़ित को रोककर उनके द्वारा पैसों की मांग शुरु कर दी और फिर जबरजस्ती उसके पर्स व जेब में रखे 68 हजार रुपए एवं उसके दो सिम डले हुए करीब १० हजार कीमत का एक मोबाइल भी छीन लिया और दोनो समनापुर की ओर भाग गए। वहीं बाद में पीड़ित द्वारा अपने साथ हुई इस लूट की सूचना अपने परिजनों व परिचितों को दी

थाना क्षेत्र में उलझा मामला

अपने साथ हुई इस घटना के बाद पीड़ित तारादेही थाने पहुचा जहां थाना प्रभारी उसे अपने साथ लेकर घटना स्थल पर गए लेकिन बाद में घटना स्थल तेंदूखेड़ा थाना होने के कारण मुझे 100 डायल के साथ रात को ही तेंदूखेड़ा थाना छोड दिया गया। वहीं तेंदूखेड़ा थाने पहुचकर सम्र्पूण घटना की जानकारी पुलिस को दी जानकारी देते ही तेंदूखेड़ा पुलिस घटना पर जायजा लेने पहुची और वहां से लौटने के बाद पुलिस ने पीड़ित पर ही झूठ बोलने के आरोप लगा दिए। इस दौरान पीड़ित द्वारा अपने बयानों में टिका रहने के चलते थाने में पदस्थ एसआई विनीत कुमार सेलास, प्रधान आरक्षक ब्रजेश तिवारी, विशाल वेन, देवराज, ने थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में उसके साथ मारपीट शुरु कर दी।आरोप है कि इस दौरान आरक्षक ब्रजेश तिवारी ने कैमरे पर लूट ना होने की बात कहने का दबाव बनाया और मना करने पर फिर उसके साथ रात 2 से 5 बजे तक बेरहमी से डंडो से मारपीट की गई।

शरीर पर दिख रहे मारपीट के निशान

वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट से उसके पैर, गुप्तांग, चेहरे सहित अन्य स्थानों पर चोट आई है जिसके निशान भी उसके शरीर पर साफ देखे जा सकते है। मामला तूल पकडऩे के बाद घटना के दूसरे दिन पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज करते हुए मारपीट का भी मुलायजा कराया गया है। इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सहित विधायक को भी लगी जिसके बाद वुधवार देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेंदूखेड़ा पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी है।

विधायक ने जताया विरोध

घटना पर जबेरा विधायक ने मामले की निंदा करते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

मामले की जांच की जा रही है थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी लाइन अटैच कर दिए गए है।

संदीप मिश्रा,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

तेंदूखेड़ा से सहयोगी विशाल रजक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top