ग्राम भिड़ारी में करंट से दो महिलाओं की मौत, खेत में घास काटने के दौरान गिरी बिजली की लाइन

घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश, शुरू किया प्रदर्शन

दमोह।हटा थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़ारी में रविवार सुबह करीब 11:00 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है ,जिसमें खेत में पशुओं के लिए चारा काट रही दो महिलाओं की 32 केबी बिजली लाइन की चपेट में आ गई जिनसे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना को देख रहे लोगों ने जैसे तैसे तार को हटाया और महिलाओं के शव को सिविल अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया है। परिजनों के अनुसार खेत में बिजली का तार सुबह से लटक रहा था और उनके द्वारा लाइनमैन को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन बिजली प्रवाह बंद नहीं किया गया और बाद में तार टूट कर खेत में जा गिरा।घटना में महिला सुहाग रानी यादव पति कुसुम यादव उम्र 50 वर्ष, पिंकी यादव पति अशोक यादव उम्र 27 वर्ष निवासी भिड़ारी टपरियाकी मौत हो गई है।

शव रख कर शुरू किया प्रदर्शन

घटना के बाद मृतका के परिजनों ने सबको रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और उनके द्वारा बिजली कंपनी पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं स्थितियों को देखते हुए मौके पर तहसीलदार उमेश मिश्र सहित हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा पहुंचे और परिजनों को समझाइए दी जा रही है। परिजनों के अनुसार लाइनमैन रामू कुशवाहा की गलती से 32 केवी लाइन बंद न किए जाने पर दोनों महिलाओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई घटना 11:00 बजे सुबह की है परिजनों द्वारा सुबह 6:00 बजे से खेत के पास लटक रहे तारों को देखते हुए लाइनमैन से लाइन बंद करने के लिए कई बार फोन लगाया गया परंतु उसके द्वारा लाइन बंद नहीं की गई।मामले में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही आ रही सामने परिजनों के अनुसार सुबह 6:00 बजे से खेत के पास लटक रहे तारों को देखते हुए लाइनमैन से लाइन बंद करने के लिए कई बार फोन लगाया गया परंतु उसके द्वारा लाइन बंद नहीं की गई, जिसके बाद तार टूट गया।


हटा से सहयोगी संवाददाता

विकास सोनी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *