जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत सतधरु बांध क्षेत्र में एक हैरानी भरा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने बांध से भरी नदी के बीचो बीच जाकर एक सूखे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्वारी क्षेत्र के आगे से निकली सतधरु बांध की नदी के बीच वुधवार सुबह लोगों ने एक शव को फांसी पर लटका देखा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के बीच जाकर शव को निकाला और उसकी शिनाख्ती के प्रयास के बाद युवक की पहचान रामसींग पुत्र बाबूसींग लोधी ३५ वर्ष निवासी कुलुआ दिनारी थाना तेजगढ़ के रूप में हुई।
गोताखारों के मदद से निकाला शव
नदी के बीचों बीच सूखे पेड़ पर टंगे शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस को मौके पर बोट और गोताखोरों को बुलाना पड़ा, जिनकी मदद से शव को नदी से बाहर निकला गया। युवक ने जहां फांसी लगाई वहां तैरकर जाना ही संभव है, ऐसे में यह हैरानी की बात है कि आखिरकार इस तरह से नदी के बीचों बीच जाकर इस तरह से युवक ने फांसी क्यो लगाई। मामले के संबंध मेंजबलपुर नाका चौकी प्रभारी संतोष ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फांसी लगाने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। शव का परीक्षण कराते हुए मर्ग जांच में लिया है और परिजनों के वयानों को दर्ज कराया जाएगा।