घर में रक्तरंजित अवस्था में मृत मिले माँ और बेटा, धारधार हथियार से हत्या की आशंका

कुम्हारी थाना क्षेत्र की हाथीभार की घटना, कीमती सामान भी बताया जा रहा चोरी

दमोह। जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है जहां एक घर में एक महिला और उसका नावालिग बेटा रक्त रंजित अवस्था में मृत पाए गए है। शव को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि धारधार हथियार से उनकी हत्या की गई है, वहीं मृतकों के परिजनों की माने तो घटना के बाद घर से कीमती सामान भी गायब है। घटना के बाद ग्रामीण भी सहमे हुए है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को दिशा दे रही है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कुम्हारी थाना क्षेत्र के हाथीभार ग्राम निवासी रेखा यादव पत्नि 28 वर्ष व उसका 7 वर्षीय बालक देवेंद्र यादव शनिवार की रात अपने घर में अकेला था और घर के सदस्य खेत पर थे। खेत से मोटर चालू कर जब घर के मुखिया घर बापस लौटे तो उनकी पत्नि ने घर का दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा ना खोले जाने पर उनके द्वारा खिडक़ी से अंदर झांककर देखा गया तो उन्हे उनकी पत्नि और पुत्र रक्त रंजित अवस्था में जमीन पर पड़े दिखाई दिए।

सिर पर धारधार हथियार से हमला

घटना स्थल पर महिला और उसका बेटा मृत पड़े हुए थे और बालक महिला की गोद में डला हुआ था। बालक के सिर पर भी धारधार हथियार से बार किया जाना स्पष्ट दिखाई दे रहा था। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओपी नीतेश पटैल सहित तहसीलदार राजेश सोनी, एफएसएल सागर से रूबी चौहान ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु की है और शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

कीमती सामान चोरी होने की बात

दूसरी ओर इस मामले में मृतक महिला के पति गनेश यादव ने घटना के बाद घर से सोने चांदी के आभूषण सहित कुछ अन्य कीमती सामान चोरी होने की बात भी कही है, जिसके बाद घटना को एक नया मोड़ मिल रहा है। मामले में जांच के लिए देर शाम पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा शक की सुई मृतक महिला के पति पर जा रही है और पुलिस इस संबंध में पति के वयानों को भी दर्ज कर रही है। पुलिस द्वारा इस मामले में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही वह इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लेगी।

मामले की जांच की जा रही है और हर पहलु को भी ध्यान में रखा जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएगें उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

नीतेश पटैल
एसडीओपी हटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top