नव विवाहिता की मौत के बाद लगे हत्या के आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों के अनुसार गला दबाकर की गई हत्या

दमोह।थाना क्षेत्र के ग्राम महलवारा में एक नवविवाहिता की मौत के बाद जहां ससुराल पक्ष द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, वहीं दूसरे और मृतिक के मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए मामले की जांच और कार्यवाही की मांग की है। पुलिस द्वारा वयानों और आरोपों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम फुटेराकला निवासी जगदीश अठ्या की पुत्री सीमा अठ्या २२ वर्ष का विवाह २ वर्ष पूर्व निखिल पिता प्रभु दयाल अठ्या के साथ ग्राम महलवारा में हुआ था। रवि- सोम की दरमियानी रात उसकी मौत हो जाने की जानकारी सामने आई, जहां मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष को सुबह करीब ४ बजे आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतिका का शव पलंग पर पड़ा हुआ है तथा गले पर रस्सी या दुपट्टे से रैंतने के निशान थे। मायके पक्ष के अनुसार शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसका गला रस्सी या दुपट्टे से घोंटा गया हो।

दहेज प्रताडऩा के लगाए आरोप

मामले में मृतिका के पिता व मायके पक्ष के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि मृतिका को दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया तथा लगभग 15 से 20 दिन पहले उनके द्वारा ससुराल पक्ष को पचास हजार रूपये भी दिए गए। इसके बाद भी उससे दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था और उनके द्वारा हत्या किए जाने के आरोप लगाए है। दूसरी ओर ससुराल पक्ष के अनुसार महिला को अटैक आया था जिसके चलते उसकी मौत हुई है और उनके द्वारा दहेज प्रताडऩा के आरोपों को भी नकारा गया है। मामले में पथरिया थाना पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए मामला जांच में लिया है और परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।

इनका कहना है

मामला जांच में लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

संतोष सिंह

प्रभारी पथरिया थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *