आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने देहात थाना प्रभारी के विरुद्ध की नारेबाजी





दमोह।अवैध शराब विक्रय और इसका विरोध करने वाले लोगों के बीच फिर एक बड़े टकराव का मामला सामने आया है, जिसमें आरोप है कि शराब माफियाओं ने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने देहात थाना पुलिस पर उचित कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए अपना आक्रोश जताया और जिला अस्पताल परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की बात को सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले को शांत कराया।
प्राप्त जानकारी अनुसार देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत मारूताल टोल के समीप तेंदूखेड़ा जा रहे रहे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पार्टी के तीन सदस्यों विक्रम पिता त्रिलोक सिंह निवासी विन्ती, जगदीश पिता दुर्जन सिंह जामुनखेड़ा और पूरन सिंह लोधी निवासी तेंदूखेड़ा पर दो वाहनों से आए लोगों ने लाठी, डंडों व रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना अन्य संगठन कार्यकर्ताओं को मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को अस्पताल लेकर आए।

अस्पताल में हुई नारेबाजी
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान संगठन से जुड़े कार्यकर्ता वहां उपस्थित होने लगे। इस दौरान यह आरोप सामने आए की देहात थाना पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज करने में आनाकानी की जा रही है, इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में देहात थाना प्रभारी आरएस बागरी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी और तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करने लगे।स्थितियों की सूचना मिलने पर मौके पर सीएसपी अभिषेक तिवारी सहित कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विरोध जाता रहे लोगों से चर्चा करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। काफी देर समझाइस का दौर चलने के बाद आक्रोशित कार्यकर्ता शांत हुए और पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। यह स्थिति देर रात तक जारी रही और अस्पताल परिसर में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद नजर आए।