दमोह। सायबर ठगी और सायबर ठगों से आमजन के बीच जागरुकता लाने और ऐसे अपराधों की रोकथाम की मंशा से पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में सायबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को निजी कॉलेज में अध्यनरत छात्रों सहित कालेज के समस्त स्टाफ को वर्तमान में हो रहे सायवर ठगी के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सायबर ठगी की जानकारी के साथ सायबर फ्रॉड होने पर क्या करे एवं क्या न करे से सबंधित समस्त बातों के साथ उनसे बचने के उपाय भी बताये गये। इसमें सोशल मीडिया, एटीएम, जॉब फ्राड मेल फिसिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई और सभी से सतर्कता से साथ खुद को बचाए रखने की बात भी की गई।
इस दौरान बच्चों के बीच पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को भी बताया गया और साइबर अपराध की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाने/साइबर सेल को देने सहित ऑनलाइन शिकायत या हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण सायवर सेल से एसआई अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठ्या, सहित शरद गुप्ता, निधि गुप्ता सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।