दमोह। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद जहां राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए मंथन में लगे है और भाजपा के अलावा अन्य प्रमुख राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को लेकर भी माथपच्ची कर रहे है। इन सबके बीच कांग्रेस के लिए पार्टी छोडक़र जा रहे नेता लगातार परेशानी का सबब बन रहे है। सोमवार को जिले में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा और उनके पथरिया विधानसभा क्षेत्र के दो नेता दिनेश श्रीधर सहित कांग्रेस महामंत्री डॉ मनीष दुबे ने पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इनके द्वारा अपने साथियों के साथ भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव, पथरिया विधायक व राज्यमंत्री लखन पटैल, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में भाजपा के सदस्यता ग्रहण की है।