दमोह। नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत आमचौपरा में संचालित शासकीय शराब दुकान को लेकर स्थानीय लोग लामबंद हो गए है और उनके द्वारा इस माह आबकारी दुकानों के खत्म हो रहे लायसेंस के बीच शराब दुकान को हटाए जाने की मांग शुरु कर दी है। सोमवार को आमचौपरा क्षेत्र के सरपंच सहित युवा व महिलाओं ने मामले में अपना विरोध जताया। इस दौरान यह सभी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा इस संबंध में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर निकेत चौरसिया को सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि क्षेत्र में स्थित शासकीय शराब दुकान रहवासी क्षेत्र में है और इसके आसपास ही स्कूल व छात्रावास आदि है। ऐसे में जब छात्र, महिलाएं और आमजन वहां से निकलते है तो उन्हें वहां आने बाले आसामाजिक तत्वों व शराबियों का सामना करना पड़ता है और कई बार अभद्रता व विवाद की स्थिति भी बन जाती है, इसके चलते उनके द्वारा इस शराब दुकान को हटाए जाने की मांग की जा रही है।
आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन के माध्यम से उनके द्वारा उनकी मांग पर उचित कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी गई है। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से सरपंच जयपाल यादव, मनीष तिवारी, रिकू अंकित श्रीवास्तव, अनूपकांत रैकवार, अवधेश खरे, दुर्गेश नंदिनी मिश्रा, दुर्गा लोधी, राधा अग्निहोत्री, राधा सोनी, कंचन खरे सहित पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही।