लोकसभा चुनाव का बिगुल- 26 अप्रैल को दमोह लोकसभा के लिए होगा मतदान

28 मार्च से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया,आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जारी हुए दिशा निर्देश, पुलिस प्रशासन ने शुरु की तैयारियां

दमोह।लोकसभा चुनाव २०२३ की घोषणा होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और जिले सहित लोकसभा क्षेत्र ७ दमोह के लिए भी प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। जारी निर्देशों के तहत लोकसभा दमोह के लिए मतदान की तिथि २६ अप्रैल तय की गई है। ऐसे में अब जिले में मतदान प्रक्रिया को निर्विघ्र रूप से संपन्न कराने के महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कमान संभाल ली है और पुलिस व प्रशासनिक अमले के लिए निर्देश जारी किए जाने लगे है।

प्रदेश में कुल चार चरणों में होने बाले चुनाव में लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को मतदान व उसके बाद मतगणना ४ जून को होगी। चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने कहा चुनाव की प्रक्रिया 06 जून को पूरी हो जायेगी। अधिसूचना आज 16 मार्च से, नामांकन करने की तिथि 28 मार्च से, नामांकन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, नामांकन की जाँच तिथि 05 अप्रैल, नाम वापिसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, मतदान 26 अप्रैल को तथा मतगणना 04 जून को संपन्न होगी तथा 06 जून 2024 तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी।

गाइडलाइन हुई जारी

चुनाव प्रक्रिया को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचरण संहिता की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित 24 घंटे के अंदर-शुरु होगा। जिसमें सरकारी कार्यालय में और जो भी सरकारी परिसर हैं वहां पर किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार न हो, 48 घंटे के अंदर-अंदर जो पब्लिक प्रॉपर्टीज है, वहां पर किसी भी प्रकार का विरूपण होता है, उसको हटाना रहता है और निजी प्रॉपर्टी में यदि बिना अनुमति के संपत्ति विरूपण वाली घटना है, उसे हटाना होता है। राजनीतिक दलों के लिए यदि कोई जुलूस या जलसा निकलना है, तो उनको परमिशन लेनी पड़ती है। इसके अलावा भी जो निर्देश है उनका राजनीतिक दल, आमजन और अन्य सभी ध्यान रखें और उसका पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य करें।

जिले के ९ लाख से अधिक मतदाता

लोकसभा क्षेत्र दमोह में जिले की चारों विधानसभा दमोह, पथरिया, हटा, जबेरा के अलावा दो अन्य जिलों की ४ विधानसभा शामिल है। सागर जिले की 3 विधानसभा देवरी, रहली और बंडा सहित छतरपुर जिले की 1 विधानसभा मलहरा शामिल है। इस चुनाव में लोकसभा क्षेत्र में कुल १९ लाख २२ हजार २० कुल मतदाता शनिवार तक मतदाता सूची में है, जिसमें पुरुष मतदाता १० लाख ७ हजार ४९ व महिला मतदाता ९ लाख १४ हजार ८५८ है। वहीं जिले की बात करें तो चारो विधानसभा में कुल ९ लाख ७३ हजार ७५ मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता ५ लाख ५ हजार ९८५ व महिला मतदाता ४ लाख ६७ हजार ७५८ व अन्य मतदाताओं की संख्या १४ हैं। इन मतदाताओं के लिए जिले में कुल ११६८ मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें विधानसभा स्तर पर आदर्श मतदान केंद्र भी समाहित है। इन मतदान केंद्रो में निर्विघ्न मतदान सहित मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है।

मताधिकार से बनाए लोकतंत्र को सशक्त- कलेक्टर

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद नवागत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने कहा कि दमोह क्षेत्र की जनता से और मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र का पर्व फिर एक बार हमारे दरवाजे पर आया है। हम सभी मतदाताओं का यह कर्तव्य बनता है कि इस पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यही मताधिकार लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है। प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने जागरूक बनाया जा रहा है। कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने मतदाताओं से कहा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिये कटीबद्ध है, सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी।

कानून का शतप्रतिशत पालन कराएंगे- एसपी

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद शनिवार को ही अपना कार्यभार संभालने बाले नवागत पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी ने कहा लोकसभा चुनाव की आज घोषणा हो चुकी है। इसके साथ-साथ एमसीसी भी लागू हो गई है। पहली तैयारी के रूप में एमसीसी के जो कानून है उनका हम शत प्रतिशत पालन करायेंगे। इसके अलावा एसएसटी, एफएसटी और वीडियोग्राफी की टीम है, पोलिंग तक की जितनी व्यवस्था है, उसकी प्लांनिग हो चुकी है। उसमें जितने बल की जरूरत है, सेन्ट्रल पेरामिलेट्री फोर्स की जो जरूरत है, उसकी भी तैयारी हो चुकी है। उन्होंने कहा हम कोई ऐसे तरीके, ऐसे गु्रप्स, वाट्सएप या जनता के माध्यम से इनपुट तुरंत ले पाये और उस पर रियेक्शन, तुरंत वहीं पर कर पाये।

चुनावों के लिए विशेष एप्लीकेशन

चुनावों के लिए इस बार कई महत्वपूर्ण एप भी होंगी जो आमजन सहित अभ्यर्थियों के लिए भी जरूरी है। इसके लिए सुविधा कैंडिडेट ऐप में नाम निर्देशन और अनुमति सुविधा और नाम निर्देशन की स्थिति देख सकता है। अभ्यर्थी को शपथ-पत्र और रसीद देखने का विकल्प है। अनुमति के लिये इसमें अभ्यर्थी अपने द्वारा अनुमति के लिये दायर आवेदन का विवरण देख सकता है। इसके अलावा सी-विजिल एप का प्रयोग करते हुए नागरिक राजनीतिक कदाचार की घटनाओं के घटने के कुछ ही मिनटों में उनकी तत्काल रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता हेल्पलाइन ऐप से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। सक्षम एप से दिव्यांग मतदाताओं तक आसान पहुंच के लिये सक्षम ऐप बनाया गया है। ऐप के माध्यम से मतदाता बनने रजिस्टर्ड कर सकते है, ईपिक कार्ड में सुधार कर सकते हैं, मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर या अन्य सुविधाओं के लिये आवेदन कर सकते है, मतदाता सूची में अपना नाम जाँच सकते हैं, पोलिंग बूथ का विवरण देख सकते हैं, दिव्यांग स्वयं मतदाता के रूप में चिन्हित हो सकते हैं। वहीं इस बार मतदाताओं के लिए केवायसी एप भी होगा जो नामांकन भरने वाले सभी उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों की जानकारी देखी जा सकती है।इसके अलावा ईएसएमएस मोबाइल एप से आदर्श आचार संहिता के दौरान मोबाइल ऐप के माध्यम से सीधे क्षेत्र से पकड़ी गई, जब्त की गई वस्तुओंके डेटा को डिजिटाइज़ करने के लिए किया जाता है।

स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सोमवंशी के साथ आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, एसडीएम आर.एल. बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार मोहित कुमार जैन सहित अन्य संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *