खजरी मुहल्ला हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

किशोर को घर में संदिग्ध अवस्था में मिलने पर दिया घटना को अंजाम

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में 19 मार्च को सामने आए एक हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और मामले में दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19.03.24 की सुबह को खजरी मोहल्ला में आम रास्ते पर एक युवक मृत अवस्था ने आम सड़क पर पड़े होने की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस रवाना हुई। मौके पर मृत पड़े गुवक की पहचान अंकू उर्फ अंकेश राय पिता लब्बू राय निवासी खजरी मोहल्ला के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग जाँच में लिया गया एवं आवश्यक कार्यवाही की गयी।

हत्या स्पष्ट होने के बाद पूछताछ

मर्ग जाँच के दौरान यह तथ्य सामने आये की मृतक की हत्या कारित की गयी है जिस पर से थाना कोतवाली पुलिस के जांच शुरू करते हुए दो आरोपी शुभम राठौर पिता पुरषोत्तम राठौर उम्र 20 वर्ष व शोभित राठौर पिता दुलीचंद राठौर उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी खजरी मोहल्ला द‌मोह के विरुद्ध नामजद मंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा द्वारा आरोपियो की लगातार पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं थाना प्रभारी आनंद ठाकुर को निर्देशित किया गया। पुलिस जिला दमोह द्वारा उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर सधन पूछताछ 18-19.03.24 की रात्रि को हुये संपूर्ण घटना क्रम के संबंध में की गयी आरोपियों ने घटना कारित करना एवं हत्या करना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

घर पर पकड़ा था मृतक को

पुलिस जानकारी अनुसार मृतक अकू उर्फ अंकेश राय का खजरी मोहल्ला में ही रहने वाले आरोपी पक्ष की लड़की से जान पहचान थी जो मृतक घटना दिनाँक की रात्री से आरोपी पक्ष की घर की छत पर आ गया था। मृतक के आने की भनक आरोपियों को लग गई जिसके बाद आरोपियो की घर ने छत पर मारपीट की एवं उसे छत से नीचे फेंक दिया एवं नीचे आकर सडक पर पड़े हुये मृतक शरीर पर रोपियों के घर पर रखे हुये गैस सिलेण्डर को मृतक अंकेश के सिर पर पटककर उसे गंभीर चोट पहुंचायी जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद आरोपी फरार हो गए।

पुरुष्कार की हुई घोषणा

पुलिस की इस सफलता में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिह ठाकुर, . एसआई चंदन सिंह, एएसआई रमाशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजकुमार बिदौल्या, आरक्षक कृष्णकुमार, एवं सायबर सेल प्रधान आरक्षक सौरभ टडन, राकेश अठ्या, कृष्णकुमार, आकाश की भूमिका रही जिन्हे पुरुषकार की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top