मंत्री लखन पटेल ने भी जोड़ो दिए उपहार
पथरिया। स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 792 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। एक ही परिसर में सबने 7 फेरे लिए, गायत्री परिवार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर-वधु का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया।सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत पथरिया व पशुपालन व डेयरी मंत्री लखन पटेल के तत्वावधान में था। 29 जोड़ो का निकाह भी संपन्न कराया गया। कन्यादान योजना के तहत वधु पक्ष को 49 हजार रुपए चेक दिया गया । मंत्री लखन पटेल की ओर से पांच वर्तन,4 विछिया, एक बैग, वैनिटी बॉक्स भी दिया गया ।
बेटियों के विवाह सरकार की चिंता: लखन पटेल
मंत्री लखन पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब बेटियों के हाथ पीले करने की चिंता मध्य प्रदेश की सरकार के जिम्मे है। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुरू की थी जिसकी राशि अब मुख्यमंत्री यादव ने 49 हजार रुपए चेक दे रही हैं। जो हमारी बेटियों की खाते में सीधा जाएगा। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। उनके साथ से यह कार्यक्रम सफल हुआ हैं।
कार्यक्रम में दमोह विधायक जयंत मलैया,हटा विधायक उमादेवी खटीक, पूर्व मंडी अध्यक्ष खरगराम पटेल, जनपद अध्यक्ष उदयभान पटेल, लोकेंद्र पटेल, डॉ. जनपद अध्यक्ष खिलान अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल, शिवचरण पटेल, वरिष्ठ भाजपा राजेन्द्र गुरु, पूर्व नप अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, नप अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा, पार्षद योगेश चौधरी, संदीप पटेल, सीमांत चौरसिया, कुलदीप पटेल, धमेंद्र कटारे आदि उपस्थित रहे । विभागीय अधिकारियों में एडिशनल एसपी , तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, सीईओ मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार, एसडीओपी रघु केसरी, थाना प्रभारी सुधीर बैगी व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन महेश पटेल, अंकित पटेल और आभार लोकेंद्र पटेल ने किया।