दमोह। जिले में अवैध शराब विक्रय और परिवहन के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में पुलिस को एक और सफलता मिली है पथरिया थाना क्षेत्र की जेरठ चौकी अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक कार से 72 लीटर अब शराब को जप्त किया है। जानकारी अनुसार जेरठ चौकी पुलिस को सूचना मिली की एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 34 CA 2889 से अवैध शराब परिवहन की जा रही है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो किशुनगंज की ओर से उक्त कार आती हुई दिखाई थी। जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब परिवहन होना पाया गया। जप्त की गई अवैध शराब का मूल्य करीब 40 हजार रुपए आंका गया है। पुलिस के मामले में चार आरोपी जिसमे वाहन चालक राजा पिता घनश्याम राय 25 वर्ष निवासी हरदृानी नारायाण थाना दमोह देहात, सत्यम पिता सूरज राय 26 वर्ष निवासी हरदृानी नारायण थाना दमोह देहात, स्व्पनिल पिता ऋषि राय 26 वर्ष निवासी खेजरा थाना दमोह देहात, दिनेश पिता धनीराम साहू 25 वर्ष निवासी बाजार मुहल्ला नरसिहगढ के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन जिसकी अनुमानित कीमत 10 लख रुपए है उसे जप्त किया गया है।
पुलिस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आनंद कुमार, आरक्षक अनरुद दांगी , सोनू कुर्मा, मनीष पटेल, आकाश पांडे सहित नगर सेवा समिति से शुभम लोधी , भोला उर्फ रामेश्वर की भूमिका रही।