सकारात्मक खबर: अब ग्रामीण ही मिलजुल कर रहे नशे का बहिष्कार

2 ग्राम पंचायतों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लिया सामूहिक फैसला

दमोह। ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के चलते दिख रहे दुष्प्रभावों को लेकर अब ग्रामीण भी जागरूक होते दिखाई दे रहे हैं और आमजन खुद की सूझबूझ से ही अब इस बुराई से दूर होने का प्रयास कर रहे हैं। जिले की दो ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पंचायत में शराबबंदी का फैसला लिया है और इस फैसले में सभी की सहमति शामिल की गई है और नियमों को तोड़ने पर जुर्माने जैसे प्रावधान भी रखे गए हैं।

समनापुर में शराब पीने पर 11 हजार का जुर्माना!

तेन्दूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत समनापुर में अवैध रूप से शराब बेचना और पीना लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है अब यहां पर पुलिस नहीं ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगी। यह निर्णय तारादेही थाना प्रभारी और ग्राम पंचायत के बीच हुई बैठक में लिया गया है। इसके लिए सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर सहयोग करने की बात कही है। ग्राम पंचायत सरपंच इमरत यादव ने बताया कि बैठक में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग और इच्छा से गांव में पूर्ण रूप से शराब बेचने और पीने पर प्रतिबंधित करने का निर्णय हुआ है शराब गांव और समाज के लिए नासूर बन चुकी है दो दिन पहले भगवान मानव कल्याण संगठन और तारादेही थाना प्रभारी राजीव कुमार पुरोहित के साथ पूरे गांव के लोगों ने मंडी परिसर में बैठकर इस विषय पर चर्चा की और गांव में पूर्ण रूप से शराब बंदी करने का फैसला किया।

रखे गए कई प्रावधान

जहां समनापुर गांव के लोगों ने शराब के खिलाफ अनोखी मुहिम शुरू की है लोगों ने इस गांव में शराबबंदी करने के लिए शराब बेचते या पीते या बनातें पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा है इतना ही नहीं बल्कि शराब बेचने या पीने और बिकवाने वालें लोगों के नाम बताने वाले को भी इनाम दिया जाएगा। शराब पीकर गांव का माहौल खराब करने वाले लोगों का ग्राम पंचायत द्वारा हुका पानी बंद कर दिया जाएगा साथ ही 11 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही पुलिस थाने में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह तय किया गया है कि गांव में कोई अगर शराब बेचता है तो उसके खिलाफ 11 हजार का जुर्माना लिया जाएगा साथ ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अगर गांव में कोई शराब पीता हैं और शराब पीकर गांव का माहौल खराब करता है तो उसका हुका पानी बंद कर दिया जाएगा साथ ही इसका राशन कार्ड सहित शासन की समस्त योजनाओं से वंचित रखा जाएगा साथ ही गांव से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा साथ ही गांव में शराब बेचने या पीने वाले का नाम बताएगा उसे इनाम दिया जाएगा जुर्माना से जो भी पैसे आएंगे उसका उपयोग गांव के विकास में किया जाएगा। वहीं सब बातों पर नजर रखने के लिए गांव में एक विशेष टीम भी गठित की जाएगी।

ग्राम पंचायत बामनोदा भी इसी राह पर

इसी तरह क्या फैसला तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत बमनौदा में बुधवार को लिया गया जहां ग्रामीणों ने पंचायत और प्रतिनिधियों के साथ मिलकर शराबंदी को लेकर प्रस्ताव पारित किया। यहां पर गांव में पूर्ण रूप से शराब बंदी की गई जहां सरपंच और भगवती मानव कल्याण संगठन के साथ मिलकर गांव के लोगों ने द्वारा पुलिस को आवेदन दिया है और गांव में शराब बेचने वाले लोगों पर 11 हजार का जुर्माना लगाया है। यदि इन सभी लोगों को सभी ग्रामीण मानते हैं तो दो ग्राम पंचायतें शराब मुक्त होगी और इसका सबसे ज्यादा स्कारतमक असर यहां रहने वाले लोगों पर देखने को मिलेगा।


तेंदूखेड़ा से विशाल रजक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *