फिर सामने आया जानलेवा सफर, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत, 30 से अधिक घायल

हटा ब्लॉक के फतेहपुर के समीप हुआ हादसा, बटियागढ़ ग्राम के घूगस से जा रहे थे सभी श्रद्धालु

मरने बालों में महिला वृद्ध और बच्चे शामिल , घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हटा और जिला अस्पताल में जारी

मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ले रहे जानकारी

दमोह। जिले के मगरोन थाना क्षेत्र की फतेहपुर चौकी अंतर्गत शनिवार – रविवार की रात एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत हो गई वहीं 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना में घायल हुए लोगों का इलाज सिविल अस्पताल हटा व गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन की आलाधिकारी स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और घायलों के इलाज पर नजर रखे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवती अमावस्या के मौके पर बटियागढ़ ब्लाक के ग्राम घूघस से छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम दर्शन करने श्रद्धालु एक नई ट्रैक्टर ट्रॉली से रवाना हुए थे। रास्ते में हटा ब्लाक के फतेहपुर गांव के समीप टेक पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पलट गया। घटना के समय ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे।

घटनास्थल से ही शुरू हो गया मौत का सिलसिला

ट्रॉली पलटते ही ट्राली के नीचे लोग दब गए और चीख पुकार सुनाई देने लगी, हालात यह बने की ट्राली की चपेट में आने से एक महिला छोटी बाई पति मनु गौंड 45 वर्ष निवासी घूघस सहित एक मासूम हेमेंद्र पिता भगवानदास आदिवासी 10 वर्ष निवासी घूघस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और 108 वहां पहुंची और घायलों को तत्काल ही सिविल अस्पताल हटा ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लक्ष्मण पिता तिल्ली आदिवासी 17 वर्ष व गंजली बहू 50 वर्ष की भी मौत हो गई। सोमवार को सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि ले रहे संज्ञान

जिले में सामने आई है सड़क दुर्घटना के बाद शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भी जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए भाई दूसरी ओर नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारियां लेते हुए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। वही पथरिया विधायक और राज्य मंत्री लखन पटेल ने घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *