ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर, दो की मौत

बटियागढ़ थाना क्षेत्र के चैनपुरा की घटना, घायलों का इलाज जारी

दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुरा में बुधवार रात सामने आए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटना ट्रक और ऑटो की सीधी टक्कर की है जिसमें ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

जानकारी अनुसार नागपुर से होते हुए दमोह की ओर से जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 7877 और सबारियों को लेकर बटियागढ़ की ओर से आ रहे ऑटो क्रमांक एमपी 34 आर 2864 की चैनपुरा ग्राम के पास बरखेड़ा के पास सीधी टक्कर हो गई। घटना में ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे सवार 9 लोगों में से पुष्पेंद्र तिवारी निवासी ग्राम मलबारी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल महिला देवकी पति दयाराम पटेल 34 वर्ष निवासी वक्सवाहा को भी अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

घायलों के लिए तत्काल इंतजाम

इस घटना ने देहात थाना क्षेत्र के समन्ना में चंद दिनों पूर्व हुए हादसे की याद ताजा कर दी। ऐसे में जानकारी मिलने पर बटियागढ़ थाना और नरसिंहगढ़ चौकी से पुलिस बल के रवाना होने के साथ ही दमोह से कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। साथ ही घायलों को तत्काल इंतजाम मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल में स्वास्थ्य अमले सहित पुलिस एवं प्रशासन की टीम को अलर्ट कर दिया गया और मौके से घायलों को तत्काल ही 108 वाहन से जिला अस्पताल रवाना किया गया। जिला अस्पताल ले जाने पर दो घायलों को गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वही शेष घायलों का इलाज जारी है।

यह हुए घायल

घटना में ऑटो में सवार दिलीप लोधी निवासी मलबारी, जब्बार खान निवासी बसिया, अच्छेलाल ठाकुर निवासी शेखपुरा, अभिषेक पाठक निवासी किसनपुरा, ऑटो चालक जयसिंह उर्फ दुर्गेश को गंभीर चोटें बताई गई है वहीं शरीफ खान निवासी बटियागढ़ व बीरेंद्र लोधी निवासी मलबारी को सामान्य चोटें आई है।

नहीं थम रही लापरवाहियां

इस घटना के बाद एक बार फिर सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों में नियम विरुद्ध तरीके से परिचालन और लापरवाही और सामने आई है। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी। बताया जा रहा है ऑटो बटियागढ़ में आसपास के क्षेत्र से सवारियों को भरकर बांदकपुर में होने वाले जगराते में लेकर जा रहा था वहीं दूसरी ओर ट्रक के संबंध में अभी तक कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है और पुलिस ने ट्रक को अभिरक्षा में लेकर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी और यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को को द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए क्षमता से अधिक सवारियों को लेकर जा रहे वाहनों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामले में आरोपी ट्रक को अभिरक्षा में लेते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

नेहा करोलिया
बटियागढ़ थाना प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *