सनातन चेतना मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में हिंदू समाज ने एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
दमोह। बांग्लादेश में मजहबी कट्टर पंथियों द्वारा हिन्दूसमुदाय पर हो रहे अत्याचार, इस्कॉन मंदिर के कृष्णदास की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार दोपहर नगर के तहसील ग्राउंड मैदान पर सनातन चेतना मंच के बैनर तले संतो के साथ हजारों की संख्या में स्नान धर्म के लोगों ने एकत्रीकरण आमसभा को संबोधित किया और उसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
दोपहर निर्धारित समय से ही नगर के तहसील मैदान में लोगों की उपस्थित होना शुरू हो गई इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं के बीच सभी समाजों के लोग मैदान में लगाए गए पंडाल में एकत्रित होने लगे साथ ही साथ मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बांग्लादेश में हो रहे कृत्य की हुई निंदा
आमसभा में लोगों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म के साधु संतों ने बांग्लादेश में वर्तमान में हो रहे कृत्य पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई और साथ ही साथ बांग्लादेश के यह भी चेताया कि यदि यह सब नहीं रोका गया तो हमारा भी सब्र का बांध टूट जाएगा। मुख्य वक्ता आंनद धाम पीठाधीश्वर के पूज्यनीय परम पूज्य संत श्री रंजीतानंद जी महाराज ने कहा कि अत्याचार करने वाले अत्याचारी को समाप्त करने का भी पाप नहीं लगता अत्याचार करने वाले अत्याचारी को अगर समाप्त भी कर दिया जाए तो उसका भी पाप नहीं लगता।वहीं श्री प्रिया शरण जी महाराज श्री वृंदावन ने कहा कि जो हमारे टुकड़ों पर पला वह अब वह ही हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है। यहां उपस्थित हजारों लोगों में मुझे छत्रपति शिवाजी, श्रीकृष्ण व श्रीराम की छवि दिखाई पड़ती है। सुश्री किशोरी वैष्णवी जी ने भी अपनी बात रखी।
ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग
इसके बाद आमसभा में मौजूद लोगों ने रैली के रूप में हाथों में अलग-अलग तख्तियां लेकर मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सनातन चेतना मंच के संयोजक दिनेश चौबे ने ज्ञापन का वाचन किया धरना का संचालन सनातन चेतना मंच के जिला सह संयोजक मोंटी रैकवार,पवन रजक, विशाल रैली का संचालन सनातन चेतना मंच के जिला सह संयोजक प्रमोद विश्वकर्मा और आभार सनातन चेतना मंच की जिला सह संयोजक गिरिजा त्रिपाठी के द्वारा व्यक्त किया गया। वही ज्ञापन उपरांत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि वह उक्त ज्ञापन को उचित कार्यवाही के साथ जल्द से जल्द राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे। आयोजन के दौरान सनातन धर्म से जुड़े साधु संतों विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति देखी गई।
सामाजिक एकता और अत्याचार के विरोध का संकल्प
आयोजन के दौरान साधु संतों की उपस्थिति में सभी लोगों के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और साथ ही साथ उनके समर्थन में सदैव खड़ा रहने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाने और समाज में जागरूकता फैलाने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने। भाषा, क्षेत्र और जाति के नाम पर नहीं बँटने का संकल्प के साथ सनातन समाज के कल्याण व एकता के लिए कार्य करने का भी संकल्प लोगों ने लिया ।