लोक कल्याण शिविरों की तरह हो जनसुनवाई- कलेक्टर


समस्या का निवारण कर संबंधित को दे सूचना, 110 आवेदनों पर हुई सुनवाई
दमोह।नवागत कलेक्टर मयंक अग्रवाल की उपस्थिति में जनसुनवाई में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है और मंगलवार को जनसुनवाई दिवस पर जनसुनवाई स्थल परी कलेक्टर सहित सीईओ जिला पंचायत, एडिशनल कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में आवेदकों के आवेदन लिए गए और जनसुनवाई में आए 110 आवेदनों को सुना गया और कुछ का मौके पर ही निराकरण का प्रयास किया गया। अधिकारियों द्वारा आवेदकों की बात को सुना गया और समस्या को समझकर निराकरण के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने एक दिव्यांग को ट्राईसाइकल भी वितरित की।


समस्या को हल कर दे सूचना

वहीं जनसुनवाइ को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोशिश यह की जाये कि जिस प्रकार से लोक कल्याण शिविर होते हैए उसी तरह से जनसुनवाई शिविर हों। विभाग पहले समस्या का निराकरण कर दे या सूचित कर दे। इससे यह भी सुनिश्चत होगा कि आवेदक निराकरण से संतुष्ट है या नहीं और किस प्रकार उसे संतुष्ट किया जाए। इस दौरान उन्होने कहा कि आज से व्यवस्था बदली गई हैए कोशिश रहेगी की शाम तक आवेदक को सूचित कर दिया जाये और यदि कोई ऐसी शिकायत है जिसमे जांच होनी है उसमे एक ह ते का समय रहेगा। वहीं पात्रता वाली योजनाओं में आफिसों में चक्कर कटवाने के स्थान पर यही उसका निराकरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *