स्वाबलंबी भारत अभियान अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

दमोह। प्रत्येक युवा को रोजगार देने, बेरोजगारी की समस्या का स्थाई समाधान हेतु स्वर्णिम भारत अभियान अंतर्गत उद्यमिता आयोग के गठन को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ रविवार को युवा दिवस पर किया गया। अभियान की शुरुआत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की उपस्तिथि में त्रिमूर्ति पार्क से की गई जिसमें आमजन को इस अभियान के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके बाद दोपहर नगर के अस्पताल चौक स्थित मानस भवन के समीप स्टॉल के माध्यम से आमजन को डिजिटल हस्ताक्षर हेतु प्रेरित करने के साथ अभियान के उद्देश्य और महत्व से अवगत कराया गया। अभियान का उद्देश्य स्वदेशी की भावना को जन जन में समाहित करने, हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी के पवित्र उद्देश्य को लेकर स्वाबलंबी भारत अभियान ने जन जन की भावनाओं के साथ आज की आवश्यकता स्वरोजगार, गुणवत्ता युक्त रोजगार हेतु एक आयोग के गठन के लिए है। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कौशल विकास और छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने की मंशा को सार्थक करना है।

इस अवसर पर अभियान से जुड़े पूर्णकालिक मनोहर पथरौल, सागर विभाग संयोजक बृजेंद्र राठौर, जिला समन्वयक शमहेंद्र कुमार जैन, जिला सह संयोजक डॉ सोनल राय , नगर प्रभारी रजनीश जैन, वैभव नायक जुगल अग्रवाल, श्रीमती रश्मि वर्मा श्रीमती कंचन असाटी श्रीमती भावना दुबे, श्रीमती सीमा जाट श्रीमती निधि श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *