पुलिस कार्यवाहियों को मिली बड़ी सफलता लाखों के जुआ फड़ सहित, अवैध हथियार और गांजा विक्रेता भी आए गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम ने की कोतवाली थाना क्षेत्र में कार्यवाही

दमोह। पुलिस के अपराधों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाहियों में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे एक बड़े स्तर के जुआ फड़ पर कार्यवाही करते हुए करीब 35 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही जिले के जुआ फड़ इतिहास में की गई सबसे बड़ी कार्यवाही है।

मामले के संबंध में श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जटाशंकर कॉलोनी में कुछ लोग एक घर में ताश के पत्तों से दाव लगा रहे हैं। सूचना पर रक्षित केंद्र एवं कोतवाली से टीम गठित कर मौक़े पर भेजा। मौके पर टीम ने पहुंचकर एक मकान में शोरगुल सुनकर खिड़की से झांक कर देखा तो कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिनको घेरा बंदी कर पकड़ा।

16 लाख से ज्यादा मिला नकद

उक्त जुआ फड़ से पुलिस को 17 जुआरियों से 16 लाख 05 हज़ार रुपए नकद, 22 मोबाइल एवं एक हुंडई कार बरामद की गई।इसमें 6 लाख 65 हजार फड़ से, 9 लाख 40 हजार जुआरियों के पास से जब्त किया गया। इसके अलावा मौके से 22 मोबाइल फोन सहित एक कार जब्त हुई।हालांकि इस दौरान यह आरोप सामने आए है कि कुछ रसूखदारों को पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया है।

इसी क्रम में एक अन्य कार्यवाही मेंकोतवाली में पदस्थ एएसआई राकेश पाठक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि यशवंत चौक के पास कुछ लोग बिजली के खंभे के नीचे रुपए पैसों का हार जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने 8 लोगों को जुआ खेलते हुए पाया, जिनके पास से 16 हजार रुपए ताश के पत्ते ज़ब्त किए गए।

तीन पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति हजारी की तलैया दमोह पर एक सफेद रंग के थैले में कुछ हथियार रख बेंचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर रेड कार्यवाही में आरोपी मदन पिता रामसेवक रैकवार 29 साल निवासी हजारी की तलैया से तीन पिस्टल, चार मैगजीन सात 32 बोर के कारतूस, दो 315 बोर के कारतूस जप्त हुए। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 (बी) / 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, एएसआई राकेश पाठक, आरक्षक बृजेन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र पटेरिया,आकाश पाठक,ओमप्रकाश रैकवार की भूमिका रही।

अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार

इसी क्रम में देहात थाना अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने चौकी जबलपुर नाका पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पहाड़ी के पास बाईपास रोड भाड़ा बारी में आरोपी प्रकाश पिता रंभा रैकवार निवासी वार्ड नंबर 1 बटियागढ़ जिला दमोह के कब्जे से 7 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा कीमती करीब 70 हजार रुपये जप्त किया गया। आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। कार्यवाही में प्रभारी आनंद कुमार, प्रधान आरक्षक दीपक, अजय, आरक्षक जितेंद्र, सैनिक महफूज सहित साइबर सेल की भूमिका रही।

हिंडोरिया में पकड़ी अवैध शराब

थाना प्रभारी हिंडोरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 निवासी चिन्नू खान और इकबाल खान अपने घर के पास खाली मैदान में एक स्लेटी रंग की कार में अवैध शराब की पेटियां उतार रहे ही। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी भाग गए। पुलिस ने मौके से कार क्रमांक MP20 BA 1163 सहित 30 पेटी अवैध कुल 270 लीटर अवैध शराब कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए जप्त कर। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *