यातायात व्यवस्था को संवारने न्यायाधीश उतरे मैदान में

चालानी कार्यवाही के साथ आमजन को दी समझाइस

बस स्टैंड चौराहे पर यातायात और पुलिस अमले के साथ लगाया मोबाइल कोर्ट

दमोह। नगर की यातयात व्यवस्था में सुधार लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों में अब जिले में न्यायायिक सेवाएं दे रहे न्यायधीशों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को अवकाश दिवस होने के चलते जिला एवं सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट रामसिंह बघेल और व्यवहार न्यायाधीश उत्कर्ष दिवाकर ने मोबाइल कोर्ट लगाया। इसके माध्यम से यातयात और कोतवाली पुलिस अमले, न्यायालीन कर्मचारियों की उपस्तिथि में नगर के बस स्टैंड चौराहे पर वाहनों की जांच कर नियम विरुद्ध वाहन चला रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही की। कार्यवाही उपरांत न्यायधीश नगर के घंटाघर चौराहे क्षेत्र भी पहुंचे जहां उनके द्वारा बेतरतीब ढंग से खड़े हाथ ठेला चालकों को भी समझाइस दी गई। दरअसल जिले में पुलिस और यातायात अमले की कार्यवाही में लोग अपनी पहुंच और रसूख का प्रयोग कर कार्यवाही करने वाली टीम पर दबाव बनाते है जिसके चलते ऐसी कार्यवाहियां प्रभावी नहीं हो पाती है। इन हालातो को देखकर न्यायधीश खुद मैदान में आए ताकि ऐसे लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही हो सके।

नहीं चला लोगों का रसूख

न्यायाधीशगण की उपस्तिथि में की गई इस कार्यवाही में वाहन स्वामियों का रसूख और पहुंच काम नहीं आया और सभी लोग नियमानुसार चालान भरते नजर आए। कार्यवाही में मुख्य रूप से बगैर नंबर प्लेट, गलत तरीके से लगाई गई नंबर प्लेट, बगैर हेलमेट, तीन सवारी, सीट बेल्ट और ओवर लोडिंग वाहनों की जांच की गई और इनपर जुर्माने लगाए गए। कार्यवाही के दौरान 80 के करीब वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया जिसमें दो पहिया, चार पहिया समेत सवारी वाहन भी शामिल थे।

लोगों के जागरूकता लाने का प्रयास

न्यायाधीशगण द्वारा खुद वाहनों पर चालानी कार्यवाही किए जाने के पीछे प्रमुख मंशा लोगों के बीच जागरूकता लाना है। कार्यवाही के दौरान सीजेएम रामसिंह बघेल और व्यवहार न्यायाधी उत्कर्ष दिवाकर ने कहा कि लोगों की लापरवाही से लगातार सड़क हादसे सामने आते है, जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि लोग नंबर प्लेट, सीट बेल्ट, हेलमेट लगाकर वाहनों को चलाए और इस दौरान ओवर लोडिंग और शराब आदि का सेवन भी ना करें। उन्होंने कहा कि हमने आज की अपनी कार्यवाही को इन्हीं बिंदुओं पर केंद्रित रखा है और कम जुर्माने बाली कार्यवाहियां केते हुए लोगों को नसीहत देने का प्रयास किया है साथ ही भविष्य में अलग अलग स्थानों पर इसी तरह से कार्यवाही के साथ वाहनों के दस्तावेजों की सघन जांच भी की जाएगी। वहीं उनके द्वारा यह अपील की गई कि लोग नियमों का पालन करें और खुद को और सामने बालों को भी सुरक्षित रखें। कार्यवाही के दौरान यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को सहित पुलिस और यातयात अमले की उपस्तिथि रही।

व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए हम मोबाइल कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। लोगों से नियमों का पालन कर खुदको और दूसरों को सुरक्षित रखने की संदेश भी हम देते है।

रामसिंह बघेल
मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top