गोकशी के विवाद में सामने आए दो समुदाय, तनाव के बने हालात

भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संभले हालात

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात तनाव के हालात निर्मित हो गए जब गोकशी को लेकर उपजे विवाद में दो समुदाय एक दूसरे के आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोगों द्वारा धार्मिक नारेबाजी भी शुरू कर दी गई जिससे हालात और बिगड़ने लगे। तनाव की स्थिति देखकर भारी पुलिस बल को कोतवाली के समीप तैनात किया गया और इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को सुना जिसके बाद हालात काबू में आए।प्राप्त जानकारी अनुसार हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया बुधवार रात स्टेशन चौराहा के समीप कुछ लोगों द्वारा गोवंश के बछड़े को उठाया जा रहा था और इस दौरान वहां मौजूद राकेश तिवारी, मनोज रजक व आकाश रैकवार द्वारा उन्हें रोका गया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद जब संगठन कार्यकर्ता मामले की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे तो इस दौरान दूसरे समुदाय के समर्थक भी वहां उपस्थित हो गए। कोतवाली में भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग कर उन्हें कोतवाली से खदेड़।

कीर्ति स्तंभ के समीप जमकर हुई नारेबाजी

जिस समय कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराए जाने के प्रयास हो रहे थे उसी दौरान दोनों समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में कोतवाली के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए। जिसके बाद दोनों समुदाय की भारी भीड़ के बीच नारेबाजी शुरू हो गई और करीब 45 मिनट तक कीर्ति स्तंभ क्षेत्र में जमकर नारेबाजी के साथ तनाव के हालात बने रहे। इस दौरान तनाव और बिगड़त हालातों को संभालने के लिए कोतवाली थाना सहित देहात थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीएम व तहसीलदार भी स्तिथियों को सम्हालने पहुंचे। पुलिस ने इस दौरान भीड़ को तितर-बितर किया और अधिकारियों ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाके दोनो पक्ष पीछे हटे। वहीं इसके बाद मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को एक ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है जिसको जांच में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

वहीं बताया जा रहा है घटना के बाद गश्त पर निकले पुलिस वाहन पर भी कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। जानकारी अनुसार देहात थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत अपनी टीम के साथ पुलिस वाहन से गश्त पर निकले थे, इस दौरान गड़ी मोहल्ला क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन में तोड़फोड़ कर दी गई। मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की है और देर रात तक पुलिस बल आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देता रहा हालाकि इस दौरान कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इनका कहना है

विवाद के चलते दो तनाव की स्तिथि निर्मित हुई थी, जिन्हें उचित कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए मामला शांत कराया गया है। दोनो पक्षों को सुनकर उचित कार्यवाही की जायेगी

शिव कुमार सिंह

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *