कॉम्बिंग गश्त अभियान का बड़ा असर

एक ही रात में 157 से अधिक वारंट तामील, स्मैक के सौदागर भी आए गिरफ्त में

दमोह। अपराधों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस में कमी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले भर में चलाए गए विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान का एक बड़ा असर देखने को मिला है। इसमें जिले भर से एक ही रात में 157 से अधिक वारंट तमिल किए गए, वहीं कोतवाली थाना पुलिस को 15 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में भी सफलता मिली है।अभियान की सफलता के बाद अब अधिकारी इसे आगे भी औचक रूप से चलाए जाने की बात कह रहे हैं।

देर रात शुरू हुई कार्यवाही

अभियान की शुरुआत देर रात पुलिस महकमा के वरिष्ठ अधिकारियों के घंटाघर पर एकत्रीकरण के साथ हुआ जहां पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न थाना क्षेत्र में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और निर्देशों के बाद पुलिस टीम ने कार्यवाहियां शुरू की। इस दौरान पुलिस ने 157 वारंट शामिल किया जिसमें 31 आबकारी दो आर्म्स एक्ट 3 एनडीपीएस एक्ट सहित 50 स्थाई वारंटी शामिल है।

इसमें अनुविभाग दमोह में स्थाई वारंटी 25, गिरफ्तारी वारंटी 13, आबकारी एक्ट 7 अन्य वारंटी 13 शामिल है। अनुविभाग हटा में स्थाई वारंटी 7 गिरफ्तारी वारंटी 18, आबकारी एक्ट वारंटी 9 और अन्य 2 शामिल है। अनुविभाग पथरिया में स्थाई वारंटी 40, गिरफ्तारी वारंटी 8, आबकारी एक्ट 11 व अन्य 1 शामिल है। अनुविभाग तेंदूखेड़ा में स्थाई वारंटी 15, गिरफ्तारी वारंटी 5, आबकारी एक्ट 4 अन्य 4 शामिल है। गिरफ्तार वारंटियों को कोतवाली थाना सहित, पथरिया तेंदूखेड़ा, और हटा थाना लाया गया जहां से उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

कोतवाली पुलिस को मिली दोहरी सफलता

इस विशेष अभियान के दौरान गश्त कर रही कोतवाली पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस ने 15 ग्राम सफेद पाउडर स्मैक के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपियों पर पूर्व में भी संबंधित अपराधों में प्रकरण दर्ज हैं इसके बाद अब पुलिस उन पर बाउंड ओवर के लिए कार्यवाही कर सकती है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया था। आगे भी इस तरह के अभियान औचक रूप से चलाए जाएंगे।

श्रुतकीर्ति सोमवंशी
पुलिस अधीक्षक दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *