विरोधी को फसाने रची गई थी झूठे गोलीकांड की कहानी

पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया मामला, जब्त हुए अवैध हथियार और गांजा

दमोह।देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम सामने आए एक गोलीकांड मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और मामले में खास बात यह है कि घटना में खुद को पीड़ित बताने बाले पक्ष ने दूसरे पक्ष को झूठा फसाने के लिए यह घटनाक्रम रचा था लेकिन जांच में उनका झूठ सामने आ गया। वहीं पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपियों के पास से अवैध हथियार सहित गांजा भी जब्त किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक को शैलेन्द्र अवस्थी नामक व्यक्ति को गोली लगने के चलते इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसके द्वारा इमलाई घोना निवासी ब्रजेश व राघवेन्द्र पटेल मुश्कीबाबा से पथरिया तिराहा के बीच पिस्टल से गोली मारना बताया था। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी और मामला संदेहास्पद होने के चलते देहात थाना प्रभारी सतेन्द्र राजपूत को जांच की जिम्मेमेदारी दी गई। विवेचना में पुलिस ने घटना स्थल सहित आसपास पूछताछ की तो उक्तस्थान पर कोई घटना ना होने का तथ्य सामने आया जिसके बाद पुलिस ने मुखबिरों से घटना के बारे जानकारी जुटाई तो सामने आया कि प्रार्थी खुद घटना में शामिल है और उसके घर पर ही गोलीकांड हुआ है।

रिपोर्ट के प्रत्यक्षदर्शी से उगला सच

उक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दर्ज हुई एफआईआर में चक्षुदर्शी साक्षी रवि प्रजापति से सघनता से पूंछताछ की गई तो उसके द्वारा घटना की सच्चाई बताते हुए घटना में शामिल होना स्वीकार किया। जिसके बाद जो कहानी सामने आई उसमें गोलीकांड में घायल शैलेन्द्र अवस्थी का कुछ दिन पहले कीर्ति स्तंभ के पास ब्रजेश पटैल से झगड़ा हो गया था। जिस पर से ब्रजेश ने शैलेन्द्र व अन्य लोगों पर कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी। उसी का बदला लेने के लिये शैलेन्द्र ने अविनेश ठाकुर, रवि प्रजापति, जितेन्द्र अवस्थी के साथ मिलकर ब्रजेश व राघवेन्द्र को झूठा फसाने के शैलेन्द्र अवस्थी के घर पर अविनेश ठाकुर से एक पिस्टल रवि प्रजापति द्वारा लेकर उससे काफी नजदीक से गोली चलाई गई जो शैलेन्द्र अवस्थी के दाहिने तरफ पसली में लगी बाहर नही निकली और अंदर ही सीने में घुस गई, जिससे शैलेन्द्र सरकारी अस्पताल दमोह लाया गया, गंभीर स्थिति होने से जबलपुर रिफर किया गया था।

तलाशी में मिल गए मादक पदार्थ

वहीं जब निशानदेही के आधार पर रवि व जितेन्द्र के द्वारा दिये गये मेमोरेण्डम पर उनके निवास असाटी वार्ड नं. 01 की तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त देशी 32 वोर की पिस्टल, खाली खोखा, एक खून लगी चादर को बरामद किया। वहीं इस दौरान आरोपियों के पास से एक 12 बोर की बंदूक, एक रिवाल्वर, एक चाकू, 1४ जिंदा कारतूस सहित 01 किलो 50 ग्रामगांजा जब्त किया गया, जिसके बाद मामले में तीन आरोपियों रवि पिता मोहन प्रजापति 28 साल निवासी धरमपुरा, जितेन्द्र पिता राजकुमार अवस्थी 30 वर्ष निवासी असाटी वार्ड अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं पर पर मामला दर्ज किया है जिसमें दूसरे आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। इसी मामले में एक अन्य फरार आरोपी अविनेश ठाकुर निवासी धरमपुरा की तलाश की जा रही है। पुलिस कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह राजपूत, सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा, एएसआई विजय चौबे, प्रधान आरक्षक आलोक भारद्वाज, भानू उपाध्याय, दिनेश कुढेरिया, आरक्षक बृजेन्द्र, आसिफ, दीपचंद,भोला कुर्मी की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें एसपी ने इनाम की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *