अन्य दुकानों को भी हुआ नुकसान
दमोह। नगर के हृदय स्थल घंटाघर से चंद कदमों की दूरी पर गुरुवार रात एक हार्डवेयर शॉप में आग लग गई। घटना के समय दुकान बंद हो चुकी थी और जबतक लोगों को दुकान के अंदर से निकलते हुए धुए को देखकर आग लगने का अंदाजा हुआ तब तक आग विकाराल रूप धारण कर चुकी थी और आग पर काबू पाया जा सका आग ने दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलाकर खाक कर दिया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार अंकित विश्वकर्मा एवरेस्ट लॉज के सामने अंकित हार्डवेयर के नाम से दुकान संचालित करते है। गुरुवार को वह दुकान बंद करके अपने घर चले गए और रात करीब 11 बजे लोगों ने उनकी दुकान से धुआ निकलते देखा, जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दुकान का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर आग विकराल रूप ले चुकी थी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस सहित दमकल वाहन पहुंचा और आग को बुझाने के प्रयास शुरु किए।
मशक्कत के बाद बुझी आग
दुकान में रखे ऑयल पेंट व अन्य ज्वलनशील सामग्री के चलते आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि सामान्य तरीकों से आग पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा था। वहीं इस दौरान आग साथ में लगी दुकानों तक भी फैलने लगी थी, जिसके चलते हालात और भी बुरे होते दिख रहे थे। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे गगन विशेन ने हालातों को देखते हुए बिजली कंपनी से क्षेत्र की बिजली बंद करने के निर्देश दिए और फायर ब्रिगेड व अन्य लोगों के प्रयासों से करीब ३ घंटे के प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका।
दुकान हो गई खाक
घटना के बाद दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। दुकान संचालक के अनुसार उसका दुकान में रखा लाखों का सामान इस आग से जलकर खाक हो गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है और आग से हुई नुकसानी का अंदाजा लगाया जा रहा है और प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना सामने आ रहा है और दुकान संचालक द्वारा शासन से मुआवजे की मांग की गई है।