मप्र तेंदूपत्ता अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
दमोह। हिजाब मामले से चर्चा में आई नगर का कारोबारी समूह गंगा जमुना पर जांच के दौरान हर स्तर पर खामियां और आरोप सामने आ रहे है। अब बीड़ी व तम्बाखू व्यापार के चलते तेंदूपत्ता के अवैध भंडारण को लेकर गंगा जमुना समूह पर एक और मामला दर्ज हुआ है। मामले के संंबंध में वन विभाग के डीएफओ एमएस उईके ने बताया कि गंगा जमुना के समूह के तेंदूपत्ता भंडारण से जुड़े वेयर हाउस में में जांच के दौरान तेंदूपत्ता का संग्रहण अधिक पाया गया और संबंधित लोग वन अमले को इसका रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसके बाद वन विभाग ने मप्र तेंदूपत्ता अधिनियम के तहत वेयर हाउस संचालक दानिश खान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
भारी मात्रा में मिली थी लकड़ी भी
जहां तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है, वहीं पूर्व की जांच में गंगा जमुना के एक प्रतिष्ठान में मिले लकड़ी के भंडार के संबंध में कोई पुष्टी अभी तक नहीं हुई है। वन अमले की माने तो उक्त लकड़ी से जुड़ा मामला वन क्षेत्र के अधिकार में नहीं आता है। लेकिन इतने बड़ी मात्रा में लकड़ी का पाया जाना जांच का विषय है कि आखिर किन स्थानों के पेड़ काटे गए और उसके लिए किस विभाग से अनुमति ली गई है। यदि अनुमति के बगैर अन्य स्थानों के पेड़ काटे गए तो यह भी अपराध की श्रेणी में आता है, जिसकी जांच जरुरी है