अमृत योजना 2 का लाभ दिलाने पर समिति सदस्यों ने जताया आभार
दमोह। केंद्रीय मंत्री व दमोह लोकसभा सांसद प्रहलाद पटैल मंगलवार को नगर के फुटेरा तालाब पहुंचे जहां उनके द्वारा फुटेरा तालाब संरक्षण समिति और मछुआ समाज के श्रमदान और कार्यों की सराहना की। तालाब की बदलती तस्वीर पर उनके द्वारा प्रसन्नता जताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विचारों और सोच के अनुसार बताया और साथ ही साथ कहा कि तालाब में गंदे पानी के आगमन को रोकने से यह तालाब का पानी आमजन के उपयोग के लायक ही हो जाएगा।
वहीं उनकी उपस्थिति व तालाब को अमृत योजना का लाभ दिलाने पर पर फुटेरा तालाब सरंक्षण समिति ने उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और साथ ही साथ आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अपने सुझाव के साथ सहयोग का भी भरोसा जताया। इस दौरान वहां समिति के सदस्य व मछुआ समाज के लोगों की उपस्थिति रही।