भाजपा के सामने कांग्रेस रही निकटतम प्रतिद्वंदी, जबेरा में प्रभावी रही गोंगपा
दमोह। विधानसभा चुनावों के नतीजों के परिणाम सामने आ चुके है और परिणामों में मतदाताओं ने भाजपा के सामने किसी भी अन्य दल को प्राथमिकता नहीं दी है। वर्ष 2018 की तरह इस बार भी अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों से परिणामों में परिवर्तन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन परिणाम कयासों से दूर रहे। चारों विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बाद प्रदेश में गठबंधन कर आए बसपा और गोंगपा ही मैदान में नजर आए और शेष राजीनतिक दल और निर्दलीय कोई भी प्रभाव नहीं दिखा सके और चारों विधानसभाओं में कुल 56 प्रत्याशियों से महज 9 प्रत्याशी अपनी जमानत बचा सके जिसमें 8 प्रत्याशी भाजपा कांग्रेस और एक l गोंगपा का प्रत्याशी है। शेष 47 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है।
पथरिया में चली 3 पार्टियां
विधानसभा 54 जबेरा में दर्ज मतदाताओं 2 लाख 37 हजार 247, में से 1 लाख 86 हजार 640 मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया। यहां परिणामों में सबसे आगे भाजपा के ल खन पटेल को 82603 मत, उसके बाद कांग्रेस के राव ब्रजेन्द्र सिंह 64444 मत और तीसरे नम्बर पर बसपा प्रत्याशी रामबाई गोविंद सिंह 29339 मत मिले लेकिन भाजपा और कांग्रेस ही जमानत बचा सकी। इसके अलावा चेतना पार्टी के कल्लन कुर्मी को 2613 मत, आजाद समाज पार्टी (काशी राम) के प्रत्याशी प्रियंका विकास रोशन (भीम आर्मी) को 480 मत, भारतीय जन मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी डॉ मनोज विश्वकर्मा को 168 मत, जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी लीलाधर कुशवाहा को 624 मत, निर्दलीय प्रत्याशी चूरामन अहिरवाल को 234 मत, निर्दलीय प्रत्याशी धनी भैया को 275 मत, निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर नीलेश कुमार पटेल (कुर्मी) को 165 मत, निर्दलीय प्रत्याशी भागीरथ अहिरवार को 212 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रावभूषण सिंह को 229 मत, निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश को 566 मत, निर्दलीय प्रत्याशी मेजर जनरल डॉ राजेन्द्र सिंह ठाकुर को 1711 मत, निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह को 570 मत, निर्दलीय प्रत्याशी संजय सेठ सद्गुवां (भोलू) को 1406 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सोनी को 1001 मत प्राप्त हुये और सभी की जमानत जब्त हुई।
दमोह में भाजपा कांग्रेस ही रहे लड़ाई में
विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह में मतदाता सूची में दर्ज कुल मतदाताओं 2 लाख 45 हजार 669 में से 1 लाख 87 हजार 273 मतदाताओं ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे आगे भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया को 11278 मत, कांग्रेस के अजय कुमार टण्डन को 60927 मत, बसपा को 3178 मत, भारतीय शक्ति चेतना को 2493 मत, आम आदमी पार्टी को 2292 मत, समाजवादी पार्टी को 910 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया को 858 मत, निशांत पाठक को 812 मत, आजाद समाज पार्टी नवीन बौद्ध को 676 मत, निर्दलीय राहुल भैया को 660 मत, शाहरूक खान मंसूरी को 643 मत, राहुल को 427 मत, जयंत भैया को 306 मत, रिचा पुरूषोत्तम “हरी ओम” को 174 मत, जयंत कुमार को 159 मत, अजय भैया को 140 मत, अिजय कुमार को 129 मत, जयंत को 124 मत तथा पिछड समाज पार्टी यूनाईटेड के प्रत्याशी नरेन्द्र/आचार्य पूरन सिंह लोधी को 87 मत प्राप्त हुये और मतों के हिसाब से कांग्रेस और भाजपा ही अपनी जमानत बचा सके।
जबेरा को आरी ने बनाया त्रिकोणीय
विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा में कुल मतदाताओं 2 लाख 9 हजार 315 में से 1 लाख 92 हजार 131 ने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें भाजपा के धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी को 72 हजार 249, कांग्रेस के प्रताप सिंह को 56 हजार 366 मत, गोंगपा के विनोद राय को 52 हजार 657, भाशचे के डॉ. सुजान सिंह को 6108 मत, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह को 478, प्रताप सिंह लोधी को 214, प्रताप भैया को 235,बसंत राय को 546, भगवान दास प्रजापति को 443, राघवेन्द्र सिंह को 622, विनोद भैया को 1457 मत, विनोद जी भाईसाब को 756 मत प्राप्त हुये है। इस हिसाब से यहां भी महज 3 लोग जमानत बचा सके।
हटा में भी भाजपा और कांग्रेस
विधानसभा क्षेत्र 57- हटा (अजा) में कुल मतदाताओं 2 लाख 45 हजार 31 में से 1 लाख 80 हजार 8 ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें भाजपा की श्रीमती उमादेवी खटीक को 1 लाख 6 हजार 546 मत, कांग्रेस के प्रदीप खटीक को 49 हजार 525 बसपा के भगवानदास चौधरी को 19 हजार 362 समाजवादी पार्टी के अमोल चौधरी को 474, भाशचे के ओमवतीअठ्या को 1 हजार 983 मत, निर्दलीय प्रत्याशी आकाश/लक्ष्मी कोरी को 340, कोदूलाल अहिरवाल को 319 मत, देवराज सिंह सूर्यवंशी को 645, लाल चंद कश्यप (कोरी) को 814 मत प्राप्त हुये और यहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा कोई अन्य अपनी जमानत नहीं बचा सके।