देर रात बने हंगामे के हालातों के बीच पुलिस कर रही जांच

दमोह। लगातार सुर्खियों में बने रहने बाले जिला अस्पताल में मंगल-वुध की दरमियानी रात फिर विवाद के हालात सामने आए है। इस बार भी विवाद जिला अस्पताल में भर्ती महिला मरीज, परिजनों व तैनात गार्ड के बीच बताया जा रहा है। मामले को लेकर दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है और विवाद व हंगामे के बीच परिजनों की शिकायत उपरांत कोतवाली थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है और सुबह मामले में तैनात गार्डों द्वारा भी अपना पक्ष रखा गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल के 13 दिसम्बर को रुखसार पति शाहरुख खान 28 वर्ष निवासी तेंदूखेड़ा को प्रसव हेतु जिला अस्पताल लाया गया था, प्रसव उपरांत उसे महिलाओं को रखे जाने वाले पीएनसी वार्ड में रखा गया था। इस दौरान वार्ड में महिला का पति भी उनके साथ था जिसके चलते गार्ड व परिजनों के बीच विवाद के हालात बन गए। बाद में परिजन अस्पताल से बाहर निकल आए और उनके द्वारा विरोध जताना शुरु कर दिया।
परिजनों ने लगाए अभद्रता के आरोप

मामले में परिजनों के आरोप है कि उनके द्वारा अस्पताल में सिस्टर से व्यवस्था ना होने के चलते छुट्टी मांगी गई थी, लेकिन स्टॉफ ने छुट्टी नहीं दी गई और महिला को देर रात खून भी चढ़ाया गया। देर रात भर्ती महिला के पति के लिए वहां रुकने और बिस्तर आदि की कोई व्यवस्था ना होने पर वह अपनी पत्नि के पलंग के नीचे जाकर सो गया। इस दौरान वहां आए गार्ड ने महिला के पति को बाहर निकालने का बोला और अभद्रता शुरु कर दी। पीडि़त महिला के अनुसार वार्ड में मौजूद स्टॉफ व गार्ड ने ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। वहीं देर रात रोते विलखते परिजन कोतवाली थाना पहुंचे जहां उनके द्वारा संबंधित स्टॉफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
प्रबंधन ने कहा नियम तोडक़र धमका रहे थे परिजन
वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की सफाई है कि संबंधित मरीज जिला अस्पताल के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और नियमों का पालन करने पर धमकी देने लगे और परिजन बाहर जाकर हंगामा करने लगे। प्रबंधन के अनुसार महिला वार्ड में पुरुष के सोने से दूसरी महिलाओं की निजता भंग हो रही थी, ऐसे में जब गार्ड ने महिला के पति को बाहर जाने के लिए कहा तो उनके द्वारा मौजूद स्टॉफ को धमकाना शुरु कर दिया और बाद में वह बाहर जाते हुए अपने परिजनों को भी बाहर लेकर चले गए और मीडिया की नजरों में आने के लिए डराने धमकाने लगे। वहीं गार्ड द्वारा परिजनों की अभद्रता को लेकर एक वीडियो भी बनाया है जिसे सुबह कोतवाली थाना पुलिस को सौंपा गया है ताकि पुलिस उचित कार्यवाही कर सके।

महिला के पति द्वारा देर रात कोतवाली में अभद्रता को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद मामला जांच में लिया गया है।
विजय राजपूत,
कोतवाली थाना प्रभारी
मामला मेरे संज्ञान में आया है और बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा गार्ड से अभद्रता करते हुए जानकर हंगामा किया गया है। नियमों का पालन कराने के दौरान इस तरह लोग जानकार विरोध जताते है।
डॉ विशाल शुक्ला
आरएमओ, जिला अस्पताल दमोह