कार्यकर्ताओं को दी अतिआत्मविश्वास से दूर रहकर श्रम, संकल्प और समर्पण की नसीहत
दमोह। आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों कि समीक्षा के लिए सागर लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने सभी को अतिआत्मविश्वास से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि हम जीतेंगे यह विश्वास होना चाहिए लेकिन हम ही जीतेंगे यह आतिआत्मविश्वास से दूर रहना चाहिए। यह अतिआत्मविश्वास कभी कभी बहुत घातक हो जाता है, जरा सी चूक परिणाम बदल देती है। सबसे कठिन चुनाव वह होता है जब हम जीत के प्रति आश्वस्त हो जाते है, हम मान लेते है कि जीत हमारी ही होगी। यह अतिआत्मविश्वास ही कई बार परिणाम बदल देता है। हम जीतते जीतते हार जाते है ।
प्रदेश की सभी सीट जीतने का दावा
इस दौरान श्री मिश्रा ने भरोसा जताया कि भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल है। इसमे भी शंका नही की हम प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेंगे, लेकिन अति आत्मविश्वास से दूर रहते हुए हमें श्रम, संकल्प व समपर्ण ही है। इसके बिना सफलता प्राप्त नही होती है। वहीं जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी बैठक की प्रस्तावना रखते हुए जिला पदाधिकारियों की ओर से आश्वस्त कराया की दमोह लोकसभा में वह पिछली बार से भी अधिक मतों से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी को जीत दिलवाएंगे बैठक के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया, दमोह लोकसभा संयोजक जाहर सिंह, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, सोनाबाई, प्रदुम्न सिंह, बृजेश सिंह चौरसिया, सतीश तिवारी, गोपाल पटेल, रुपेश सेन, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र परिहार, सुरेश पटेल, रामलाल उपाध्याय, विक्की गुप्ता, आई टी जिला संयोजक रिंकू गोस्वामी सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।