
दमोह। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय दमोह सहित तहसील न्यायालय हटा, पथरिया, तेंदूखेड़ा में में प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में शनिवार को आयोजित किया गया। आयोजन के संबंध में जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबुज पाण्डेय ने जानकारी देते हुये बताया कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 63 प्रकरणों में कुल 1 करोड़ 37 लाख 02 हजार 5 रुपए के अवार्ड पारित किये गये। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित 41 विद्युत प्रकरणों, 35 चैक अनादरण, 5 पारिवारिक विवाद, 141 दांडिक, 5 सिविल लंबित प्रकरणों सहित कुल 317 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कर २ करोड़ ५८ लाख ३५ हजार ३४५ रूपये के अवार्ड पारित किये गये। इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रिलिटिगेशन के मामलों में विद्युत के 180 प्रकरण, बैंकों के 11 प्रकरण, जलकर के 149 प्रकरणों सहित 340 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण कर कुल ४१ लाख रूपये से अधिक राशि की वसूली की गई। इसके अलावा लंबित दाण्डिक, सिविल, मोटर दुर्घटना, कुटुंब न्यायालय में लंबित पारिवारिक मामले, चैक बाउंस, लंबित विद्युत के प्रकरणों के साथ साथ बैंकों, दूरसंचार, विद्युत एवं नगर पालिका के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को रखा गया। जिनके निराकरण हेतु संपूर्ण जिलों में 12 खण्डपीठों का गठन किया गया। प्रत्येक खण्डपीठ में 1 पीठासीन अधिकारी के साथ 01-01 सुलहकर्ता सदस्य अधिवक्ताओं की नियुक्ति गई।

दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ
आयोजन का शुभारंभ प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश श्रीमती रेणुका कंचन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी की विशेष उपस्थिति मेंश्रीमती रेणुका कंचन ने कहा नालसा और सालसा के निर्देशानुसार आज वर्ष की प्रथम लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इस समय कुछ न्यायाधीशों का स्थानांतरण हो चुका है और कुछ न्यायाधीश अभी प्रशिक्षण पर है, इसलिये कुछ कम खण्डपीठ बनी है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि लोक अदालत का बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा। वहीं कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा यह हमारे लिये बहुत ही खुशी का मौका है कि हम यहां पर लोक अदालत का आयोजन कर रहे है। इसके पहले भी दमोह जिले में जो लोक अदालतें हुई हैं, उसमें नये कीर्तिमान स्थापित किये गये है और आज का भी आयोजन पूरी तरह सफल रहेगा। पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने कहा जैसा की पूर्व में भी हमारे यहां सफल लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष भी हम सभी मिलकर इसे सफल बनाएगें। इस दौरान मुख्य रूप से विशेष न्यायाधीश शरतचंद सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अंजनी नंदन जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश डॉ आरती शुक्ला पाण्डेय,तृतीय जिला न्यायाधीश सुश्री महिमा कछवाहा, द्वितीय जिला न्यायाधीश रजनी प्रकाश बाथम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामसिंह बघेल सहित जिला अधिवक्ता संघ से कमलेश भारद्वाज, सुरेश खत्री, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाईच सति प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
