आखिर क्यों नहीं सुनी जा रही प्रशासन की अपील…

महिला को गहरे पानी में खींच ले गया मगरमच्छ

रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ के जबड़े से छुड़ाया शव, शासन ने की मुआवजे की घोषणा

दमोह। भारी बारिश और पिछले वर्ष सामने आए मगरमच्छ के जानलेवा हमले के बाद शासन प्रशासन लगातार लोगों से नदी नालों और गहरे पानी से दूर रहने की अपील कर रहा है। इसके बाद भी लोग इन अपीलों को दरकिनार कर रहे हैं जिसके चलते शुक्रवार सुबह एक जानलेवा हादसा सामने आया जिसमें नदी में नहाने गई एक महिला को मगरमच्छ अपने जबड़ों में दबाकर गहरे पानी में खींच कर ले गया जिसके उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र दमोह अंर्तगत कनियाघाट पटी से निकली व्यारमा नदी में शुक्रवार सुबह स्थानीय महिला मालतीबाई पति मेघराज सिंह घाट पर नहाने के लिए गई थी और इस दौरान वहां अन्य लोग भी मौजूद थे। नहाने के दौरान महिला को भनक भी नहीं लगी और एकाएक वहां पर आए एक मगरमच्छ ने महिला को अपने जबड़े में दबोचा और गहरे पानी की ओर खींच कर ले गया। उपस्थित लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो शोर मचाना शुरू किया और और तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और वन अमले को दी गई।

रेस्क्यू टीम को मिला शव

सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर आपदा प्रबंधन सहित पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और उनके द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम के प्रयासों से मगरमच्छ ने महिला के शव को अपने जबड़े से छोड़ दिया और रेस्क्यू टीम महिला के शव को पानी से निकलकर बाहर लेकर आई। इस दौरान मौजूद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भिजवाया है।

मुआवजे की हुई घोषणा

घटना के बाद मृतिका के परिजनों को राहत राशि की घोषणा की गई है। जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिसमें वन विभाग द्वारा 8 लाख और राजस्व विभाग द्वारा 02 लाख रुपये की सहायता मृतक के परिजनों को दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top