नोहटा थाना के हथनी पिपरिया का मामला
दमोह। जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम हथनी पिपरिया निवासी वृद्धा का शव शुक्रवार सुबह उसी की खेत में बने कच्चे मकान में संदिग्ध हालात में मिला। मृतिका के सिर में गंभीर चोट है और शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटों के निशान है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। दूसरी और मृतिका के परिजनों ने उसके छोटे पुत्र पर ही हत्या के आरोप लगाए है, जिसे शराबी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हथनी पिपरिया नया हर निवासी रतिया बाई अहिरवाल 65 वर्ष अपने बेटों के साथ खेत में बने कच्चे मकान रहती थी। शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस को उनकी संदिग्ध मौत की सूचना दी गई। मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के सामने आया है की घटना देर रात की है और इस दौरान मृतिका का छोटा पुत्र मोहन अहिरवाल उसके साथ था। परिजनों के आरोप यह भी है की छोटे पुत्र द्वारा ही महिला की हत्या की गई है। परिजनों की माने तो मृतिका के छोटे पुत्र ने उन्हें सूचना दी की वृद्धा जमीन पर गिर गई है और उसकी हालत गंभीर है इसके बाद वह उसे डॉक्टर को भी दिखाने ले गए और बाद में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस संदीप मौत के चलते मामले की जांच कर रही है और सब का पंचनामा बा पोस्टमार्टम करवाई जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही जांच को दिशा दी जाएगी।