दमोह। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नगर के धरमपुरा बायपास से दो आरोपियों से गांजा जब्त किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आचार सहिंता 2024 के दौरान दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि मादक पदार्थों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आंनद सिंह द्वारा दिनांक 09/04/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धरमपुरा वायपास नाके के पास दो लड़के प्रमोद कुमार पिता विजय कुमार पाडी 22 वर्ष निवासी कापरेटिव कालोनी थाना केन्ट जिला राउलकेला उडिसा और प्रियरंजन दास पिता बलराम दास 37 साल निवासी क्वाटर 32 तरकरा कालोनी पानपोस थाना रघुनाथपाली जिला सुन्दरगढ़ उड़िसा एक स्कूटर क्रमांक OD15U1799 के साथ थैला लिये खड़े हुये है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है। सूचना तस्दीक हेतु तत्काल थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा जो उक्त स्कूटर पर दो लडके बैग लिये हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हिकम्तअमली से पकड़ा गया एवं उनकी विधिसम्मत तलाशी ली गई जो तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलो 800 ग्राम कीमती करीब 1 लाख 89 हजार रूपये पाया गया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसके अलावा आरोपियों की स्कूटर अनुमानित कीमत 80 हजार, 02 की-पेड मोबाईल कीमत 2 हजार, नगद रूपये 1900 भी जब्त किए गए। पुलिस कार्यवाही मेंएसआई प्रदीप चौधरी, एएसआई रमाशंकर मिश्रा, गोविन्द सिंह, प्रधान आरक्षक अजित दुवे, पंकज अहिरवार, सूर्यकांत पान्डे, सौरभ टण्डन, राकेश अठया, आरक्षक कृष्ण कुमार, नरेन्द्र पटेरिया, आकाश पाठक की भूमिका रही।