हिंडोरिया थाने की बिलाई चौकी अंतर्गत ग्राम रोड़ा की घटना
दमोह।हिंडोरिया थाना की बिलाई चौकी अंतर्गत ग्राम रौंडा़ में एक युवक द्वारा अपनी नवजात बच्ची और पत्नी की कुल्हाड़ी से जघन्य हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है कि आरोपी मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और घटना के समय वह अपनी पत्नी और नवजात के साथ घर में अकेला था।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रौंडा़ मे खेर माता जी के बगल में रहने वाले मनोज पिता कोमल पटेल 26 वर्ष ने अपनी पत्नी सोमा बाई पटैल 24 वर्ष एवं बच्ची देविका पटेल 6 माह की कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन गए थे खेत में
युवक के मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते आमतौर पर उसे अकेला नहीं छोड़ा जाता था लेकिन शुक्रवार को परिवार के दूसरे लोग खेत पर कार्य के लिए गए थे और इस दौरान शाम करीब 4:00 बजे वह पत्नी और बच्ची के साथ घर में अकेला था, ऐसे में माना जा रहा है किसी दौरान यह घटना घटित की गई है और जब इसके बाद देर शाम परिजन घर वापस लौटे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई इसके बाद तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
दो और बच्चियां थी घर के बाहर
मृतक ने जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया उससे यह माना जा रहा है कि उसकी दो और पुत्रियां इस घटना में बाल बाल बच गई। दरअसल आरोपी युवक का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व मडियादो में हुआ था और विवाह के बाद उसकी तीन बेटियां भी थी घटना के समय नवजात बेटी तो घर पर ही थी, लेकिन दो अन्य बेटियों में एक परिवार के दूसरे लोगों के साथ खेत में गई थी और एक बेटी घर के बाहर खेल रही थी। ऐसे में घर पर न होने के चलते आरोपी उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं कर पाया। फिलहाल मौके पर हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम और बिलाई चौकी प्रभारी मलखान सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच कर जांच में जुड़ गए थे और मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, घटना के पीछे की वास्तविक वजह पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।