अनियंत्रित बाइक समेत नीचे गिरने का जताया जा रहा अंदेशा, रेलिंग विहीन पुल बना हादसे का कारण
दमोह। शनिवार को तेन्दूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम गोरखा में एक अधेड़ का शव पुल से नीचे नदी में मिला और समीप ही उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। प्रारंभिक स्थिति देखते हुए यह अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक की बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी और पत्थरों पर गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर उनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर आवश्यक कार्यवाही उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी है।
रात को निकला था घर से
जानकारी अनुसार तेजगढ़ वन परिक्षेत्र की पट्टी बीट में चौकीदार सहित वन समिति के अध्यक्ष संतोष पिता परमलाल यादव 50 वर्ष निवासी गोरखा जो प्रतिदिन की तरह शाम को घर से खाना खाकर अपनी ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था। इसके बाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहड़ और उसके आश्रित ग्राम गोरखा के बीच बने राजघाट पुल के नीचे शनिवार सुबह जब गांव के कुछ लोग सुबह नहाने के लिए नदी पहुंचे तो वहां पर नदी किनारे पानी में डूबती हुई बाइक सहित रक्त रंजित अवस्था में एक शव पड़ा हुआ लोगों ने देखा। बाइक के आधार पर लोगों ने शव की भी पहचान कर दी जिसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने संतोष के परिजनो को दी गई। घटना की जानकारी तेन्दूखेड़ा पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए तेन्दूखेड़ा भेजा गया।
रेलिंग विहीन पुल से हुआ हादसा
जिस पल से बाइक सवार नीचे गिरा है उसे पुल पर रेलिंग ना होना घटना का एक बड़ा कारण है। यदि पुल पर रेलिंग होती तो संभव था कि यह बड़ा हादसा सामने नहीं आता उल्लेखनीय की क्षेत्र में ऐसे दर्जनों पुल हैं जिसमें रेलिंग नहीं है और बारिश की मौसम में जर्जर रास्तों के चलते ऐसे हादसे सामने आते रहते है।
मृतक की वन अमले ने नहीं ली कोई सुध
जहां एक और वन विभाग में पिछले 15 वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा एक व्यक्ति ड्यूटी पर जाने के दौरान एक घटना का शिकार हो गया वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी की जानकारी लेने नहीं पहुंचा और ना ही उनके द्वारा मृतक के परिजनों से कोई संपर्क किया गया ऐसे हालातो में मृतक के परिजन भी नाराज नजर आए।
तेंदूखेड़ा से विशाल रजक