मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
दमोह। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बुधवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी कर दी जिसके चलते आक्रोशित ब्राह्मण समाज की ओर से तेंदूखेड़ा के सकल ब्राह्मण समाज ने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।
ब्राह्मण समाज द्वारा तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ एसआई रंजीत अहिरवाल को ज्ञापन सौंपते हुए उल्लेखित किया गया कि सोशल मीडिया फेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर अश्लील टिप्पणी की गई है साथ ही आपत्तिजनक कथन लिखे गए हैं जिस कारण सकल ब्राह्मण समाज अतिआक्रोश में है। इन कथनों के कारण किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। सकल ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि अतिशीघ्र अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित कर सूक्ष्मता से जांच कर शीघ्र कार्रवाई करें।
इस दौरान ओंकार मिश्रा, रमेश तिवारी ,अनिल पाराशर ,दीपक कटारे, राजकुमार शर्मा, सुदीप त्रिपाठी ,विनोद सरैया, कपिल गोटिया, राजेश दुबे की उपस्थिति रही।