उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई जांच, जांच निष्कर्ष की जानकारी नहीं की गई साझा
दमोह। जिले में सीबीआई भोपाल की टीम शुक्रवार दिन से देर रात तक मौजूद रही और टीम की इस कार्यवाही को लेकर अलग-अलग कयास भी लगाए जाते रहे। कयासों के बीच यह सामने आया कि प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर जांच के लिए सीबीआई की टीम जिले में है और उसके द्वारा आधारशिला संस्थान द्वारा मारुताल क्षेत्र में संचालित नर्सिंग कॉलेज की जांच की जा रही है। जिले में जांच कार्यवाही के लिए पहुंची इस टीम में कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी सहित जिला एवं सत्र न्यायालय की एक महिला जज भी शामिल रही। लेकिन हैरानी की बात यह थी की स्थानीय पुलिस को देर रात तक सीबीआई टीम की कार्यवाही की कोई भी सूचना नहीं थी। मीडिया के हवाले से जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी उक्त नर्सिंग कॉलेज में पहुंचे और कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। हालांकि इस दौरान जांच से जुड़े कोई भी तथ्य या अन्य कोई जानकारियां पुलिस अधिकारियों या कार्यवाही टीम के द्वारा सजा नहीं की गई।
देर रात हो सकी कार्यवाही की पुष्टि
जानकारी अनुसार सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह 10 बजे से नर्सिंग कॉलेज में जांच करने के लिए पहुंची थी, लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। रात करीब 11:30 बजे मारुताल में संचालित नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई टीम की जांच जारी होने की पुष्टि होने के बाद मीडिया टीम मौके पर पहुंची लेकिन यहां पर संस्थान से जुड़े लोगों द्वारा मीडिया को अंदर जाने से रोका गया। जिस दौरान मीडिया को रोका जा रहा था उसी दौरान देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी उक्त परिसर में दाखिल होते नजर आए। पुलिस की मौजूदगी के चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जानकारी लिए जाने के प्रयास किए गए लेकिन बताया गया कि पुलिस को भी कार्यवाही की जानकारी नहीं है। ऐसे में मौजूद जांच टीम की पुष्टि करने और अंदर गए पुलिस कर्मियों के संबंध में जानकारी लेने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी जुटाई गई।
उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई जांच
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जांच टीम से चर्चा उपरांत बताया कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश पर भोपाल से सीबीआई की टीम सुबह 10:00 बजे दमोह पहुंची थी, जिसमें स्थानीय प्रशासन की और से कुछ पटवारी और जिला एवं सत्र न्यायालय की एक जज भी मौजूद है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन को तो उसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस को इस के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। मौजूद टीम के अधिकारियों से चर्चा के सामने आया है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर जो जांच चल रही है उसी के संबंध में यहां दस्तावेजों की जांच करने के लिए टीम पहुंची है। दूसरी और इस पूरी जांच में सीबीआई टीम के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना रखी है इसलिए उनका कोई पक्ष सामने नहीं आ सका।
चर्चित है आधारशिला संस्थान
सीबीआई की टीम द्वारा जिस आधारशिला संस्थान से जुड़े नर्सिंग कॉलेज की जांच की गई है भाई पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। जहां संस्थान के मुखिया डॉ अजय लाल वर्तमान में मानव तस्करी जैसे मामलों के आरोपी है। ऐसे में संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए एफआईआर दर्ज होने के बाद ऐन मौके पर वह गायब हो गए थे और उनके द्वारा संभावित कार्यवाही से राहत पाने के लिए उच्च न्यायालय में भी याचिका दाखिल कर दी गई और जिस पर सुनवाई पूर्ण होने के बाद न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा है। दूसरी और सुनवाई दौरान ही आरोपी अजय लाल को विदेश जाने की फिराक में पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा जारी लुकआउट नोटिस के चलते ऐन मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था।