दो कारों को जब्त कर, 8 जुआरी भी पकड़े
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जंगल में चल रहे जुआ फड़ से हजारों रुपए, दो कारों सहित मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कार्यवाही के दौरान कुछ जुआरी भागने में सफल रहे।
जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दमोह की विशेष टीम एवं थाना तेंदूखेडा की टीम द्वारा तेन्दूखेड़ा के जंगल अजीतपुर खमरिया एवं ग्राम पाँजी के जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर कार्यवाही की गई। जिसमें आठ आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मौके से आरोपियों के पास एवं फड़ से 40 हजार 200 रुपये नगद एवं 08 मोबाईल सहित दो अल्टो कार जब्त की है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में अवनेश यादव, उमेश यादव, कपिल यादव. वीरेन्द्र गौड़, निखिल तिवारी, अमर सिंह शाक्य, मयंक लोधी, दीपक ठाकुर सभी निवासी पाटन जिला जबलपुर शामिल है वहीं फरार आरोपियों में राहुल यादव, पवन यादव, बंटू यादव, बब्लू यादव शामिल हैं जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है