दमोह। नेशनल बोर्ड ऑफ इग्जामनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा नीट पीजी 2024 के नतीजों में गत नगर के डॉ.राम नरेश पंथ ने सफलता पाते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन के साथ जनरल कोटे से 747 एवं एस.सी. कोटे से आल इंडिया में 10 वीं रैंक पाई है। उन्होंने एमबीबीएस के साथ नीट पीजी की तैयारी की और 800 में से 663 अंक प्राप्त किये, इनका परसेंटाइल 99.65 रहा। इनकी माता चम्पा पंथ एवं पिता निर्भय पंथ दोनों ही शिक्षक है।
इनकी सफलता पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के महाप्रबंधक केसी कोरी, जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी, विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी वाय.के.कोरी, डीपी कठल, लखन तंतुवाय, प्रकाश कोरी, शारदा प्रसाद कोरी ने हर्ष जताया है।