दमोह। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय केंद्र दमोह में आयोजित प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में विद्यालयों की भूमिका विषय पर दस दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ।
कार्यशाला में देश के 10 विभिन्न राज्यों से आये 65 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागिता की और समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर सुधीर कोचर ने शिक्षकों से बात की उनसे कार्यशाला के अनुभव पूछे। उनके द्वारा इस कार्यशाला को सार्थक बनाने शिक्षकों से कहा कि अपने अपने विद्यालयों में छात्रों के बीच सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक विरासत को लेकर उन्हें जागरूक करें।
कार्यक्रम में सीसीआरटी के विभिन्न प्रकाशन की प्रदर्शनी के साथ शिक्षकों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट वर्क को प्रस्तुत किया गया और अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा,मोहन राय,सीसीआरटी से देवनारायण रजक ,अनुज बाजपेयी एवं त्रिपाल सिंह मौजूद रहे ।