रिश्वत लेते धरे गए एक और सरकारी कर्मचारी

सामाजिक अंकेक्षण के एवज में मांगी थी रिश्वत, जिला पंचायत कर्यालय में लोकायुक्त सागर की टीम ने की कार्यवाही

दमोह। जिले में शासकीय कार्यालय में जारी रिश्वत के लेनदेन के बीच एक और रिश्वतखोर कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा है। लोकायुक्त सागर की टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत कार्यालय में सामाजिक अंकेक्षण में पदस्थ जिला समन्वयक हरचरण वर्मा उर्फ हरचरण सेन को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता से अपने कार्यालय में बुलाकर ही ली जा रही थी।

हर पंचायत से मांगते थे 2 हजार

जानकारी अनुसार आरोपी द्वारा ग्राम पंचायत में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के एवज में प्रति ग्राम पंचायत 2 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे थे और रिश्वत ना देने पर दबाव बनाया जाता था। इसके चलते ग्राम अभाना निवासी और इसी विभाग मे बीएसए पद पर पदस्थ मनोज पिता नारायण पटेल ने 17 सितंबर की इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर की टीम को की। शिकायत की जांच पर लोकायुक्त टीम ने शिकायत को सही पाया और पुष्टि उपरांत आरोपी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार दोपहर शिकायतकर्ता ने आरोपी को उनके कार्यालय में जैसे ही दो ग्राम पंचायतों की रिश्वत की रकम 4 हजार उन्हें दी लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया और आरोपी को दी गई रिश्वत की रकम भी उसके पास से जब्त की। लोकायुक्त टीम ने आवश्यक कार्यवाही उपरांत आरोपी पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। लोकायुक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक विक्रम सिंह,सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, अरविंद नायक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *