दमोह। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिले के 05 प्रकरण में 03 स्थाई बारंटी, 1 अज्ञात आरोपी और दो फरार आरोपियों पर 30 हजार रूपये रूपये का ईनाम घोषित किया है।पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना तेन्दूखेड़ा के अपराध क्रमांक 98/2023 के अज्ञात फरार आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार थाना पथरिया के प्रकरण क्रमांक 118/2013 धारा 302 के फरार स्थाई बारंटी सोनू पिता मंधाई काछी निवासी ग्राम नंदरई थाना पथरिया, विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 17/13 के स्थाई बारंटी कलू उर्फ कालूराम पिता चतरा अहिरवार 22 वर्ष निवासी ग्राम जेरठ थाना पथरिया एवं थाना पथरिया के प्रकरण क्रमांक 08/11 में स्थाई बारंटी घंसू पिता मान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम बांसाकला थाना पथरिया इन सभी पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार थाना दमोह देहात के अपराध क्रमांक 684/17 के फरार आरोपी नरेश कुमार पिता बाबूलाल कुमार निवासी सबौटा मुस्तफाबाद गौतम नगर उत्तर प्रदेश एवं गिरधारी अहिरवार पर ढाई- ढाई हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।