दमोह। जिले के सोमवार को अलग अलग घटनाओं में तीन महिलाओं की फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और सभी मामलों में महिलाओं द्वारा आत्महत्या किया जाना सामने आ रहा है।
मामला 1: बीमारी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले के नोहटा थानांतर्गत सिमरी जालम निवासी एक महिला ने ग्राम के एक पेड़ पर फांसी लगा ली। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विकास चौहान मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि महिला बीमारी से परेशान थी जिसके चलते उसके द्वारा संभवत: यह कदम उठाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गीताबाई पत्नि कमलेश अहिरवार निवासी ग्राम सिमरी जालम ने सोमवार को ग्राम के एक महुआ के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले के संबंध में परिजनों का कहना है कि महिला पेट और पैरों के दर्द से परेशान थी, जिसके चलते उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज कर जांच में लिया गया है।
मामला 2: नर्स ने सूने घर में लगाई फांसी
जबेरा थाना क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप किराए के मकान में रहने वाली स्टॉफ नर्स ने अपने कमरे में फंखे पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सीमा बघेल निवासी बालाघाट की पोस्टिंग कुछ ही दिन पूर्व जबेरा में हुई थी और वह अपने माता पिता के साथ यहां रह रही थी। एक दिन पूर्व उसके मातापिता बालाघाट चले गए और जब वहां जाकर उनके द्वारा अपनी बेटी से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनके द्वार फोन रिसीव नहीं किया गया। काफी प्रयास के बाद भी जब उनकी बेटी ने फोन नहीं उठाया तो उनके द्वारा मकान मालिक को सूचना दी गई जिनके द्वारा जब कमरे में झांककर देखा गया तो युवती का शव पंखे से लटका दिखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए जांच शुरु की है और आत्महत्या के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात है।
मामला 3: बटियागढ़ में महिला ने लगाई फांसी
वहीं थाना बटियागढ़ के ग्राम घूघस में भी अज्ञात कारणों के चलते एक २८ वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। युवती द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे का कारण अज्ञात है।पुलिस द्वारा परिजनों के वयानों को दर्ज कर मामला जांच में लिया है।