बढ़ते नशे के व्यापार के बीच पुलिस भी कर रही अपनी कार्यवाही…

कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ 3 आरोपी किए गिरफ्तार

दमोह। जिले में फैल रहे अवैध नशे के व्यापार पर रोक लगाने पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाते हुए जिले में स्मैक नशे के व्यापार से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। मामले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक एचआर पांडे मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पथरिया फाटक रेलवे ब्रिज के पास दमोह मे आरोपी योगेश पिता सुदामा घारु 25 साल निवासी गडरयाऊ पानी की टंकी के पास दमोह, गोलू उर्फ सौरभ पिता दिनकर रजक उम्र 23 साल निवासी महाकाली चौराहा फुटेरा वार्ड 02 दमोह, जित्तू उर्फ यशवंत पिता भूपत ठाकुर उम्र 45 साल निवासी फुटेरा वार्ड 03 महाकाली चौराहा दमोह के कब्जे से 35 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 3 लाख 50 हजार रुपये आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली दमोह में अपराध दर्ज कर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

पूर्व में भी है मामले दर्ज

पुलिस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है और स्नैक कहां से लाई जा रही है और किन लोगों को बेची जा रही थी इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इसमें कुल आय जाने से लेकर उसे बेचे जाने और उसका उपयोग करने वाले सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी योगेश घारू एव जित्तू उर्फ यशवंत ठाकुर थाना कोतवाली के दर्ज ऐसे ही मामलों में फरार थे, जिस पर भी कार्यवाही की गई है।

आरोपियों का निकला जुलूस

गिरफ्तारी के उपरांत कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों को पैदल ही जुलूस के रूप में न्यायालय ले गई इस दौरान आरोपी नशा बेचना पाप है और न्यायालय हमारे बाप है का नारा लगाते हुए चल रहे थे। आरोपियों के इस तरह जुलूस निकाले जाने से यह तय है कि इस प्रकार के अवैध व्यापार से जुड़े दूसरे अपराधियों को खौफ होगा। पुलिस कार्यवाही में एएसआई अलजार सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे, अजीत दुबे, देवेन्द्र रैकवार, महेश यादव, सायबर टीम से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठ्या, आरक्षक नरेन्द्र पटैरिया, नवल किशोर यादव, राजेश ठाकुर, कृष्णकुमार व्यास, कृष्णकुमार लोधी, आयुष मिश्रा की भूमिका रही।

सुनिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को राष्ट्र वैभव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top