जिले में हायर ब्रांड का एक्सक्लूसिव शोरूम प्रारंभ

पूर्व वित्त मंत्री की उपस्थिति में दमोह को एक और तोहफा

दमोह।इलेक्ट्रॉनिक होम एप्लायंस ब्रांड के क्षेत्र में जिलेवासियों को एक और तोहफा मिला है। दमोह में भी haier ब्रांड का एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया व मैनेजर हायर अप्लायंस इंडिया लिमिटेड सैयद सैफ अली की उपस्थिति में रिबन काटकर haier एक्सक्लूसिव सेंटर का उद्घाटन किया। मां एसोसिएट्स परिवार द्वारा नगर के वृंदावन कॉलोनी पुराने आरटीओ के पास स्थित कमर्शियल कंपलेक्स में इस एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत की गई है।

इस संबंध में मां एसोसिएट्स के डायरेक्टर सीताराम राठौर बताते हैं कि जिले वासियों को बेहतर ब्रांड उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है और इसी के चलते हमने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड हायर को चुना है, ताकि दमोह में भी इलेक्ट्रॉनिक्स होम अप्लायंस की वैरायटी उपलब्ध हो सके।

वही मां एसोसिएट्स के Haier Exclusive Center प्रमुख महेंद्र राठौर के अनुसार Haier के माध्यम से हम ना सिर्फ एक बृहद रेंज बल्कि अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस भी उपलब्ध कराएंगे इसलिए हम इस ब्रांड को आप तक लेकर आए है।

मां एसोसिएट्स हेड बृजेंद्र राठौर ने मां एसोसिएट्स के एक नए पड़ाव के लिए अपने ग्राहकों का धन्यवाद देते हुए इस विश्वास पर सदैव खरा उतरने का भरोसा जताया।

13 वर्षों से नंबर 1

उल्लेखनीय है कि हायर इंडिया तेजी से उभरती कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी हायर ग्रुप की 100 फीसदी सब्सिडियरी है। यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के अनुसार हायर लगातार 13 वर्षों से प्रमुख उपकरणों का दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है। कंपनी ने फरवरी 2003 में भारत में अपना व्यावसायिक परिचालन शुरू किया और रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन वाइन सेलर्स, डीप फ्रीजर, वॉटर हीटर, एलईडी टीवी और वाणिज्यिक एयर कंडीशनर जैसी श्रेणियों में उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। हायर रेफ्रिजरेशन उपकरणों, होम लॉन्ड्री उपकरणों, फ्रीजर और वाइन चिलर में भी दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है। भारत और दुनिया में अभिनव उत्पादों को पेश करने के लिए जाना जाने वाला, हायर अपने क्रांतिकारी उत्पादों जैसे बॉटम माउंटेड (बीएमआर) और स्मार्ट कन्वर्टिबल सेक्शन वाले फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर, सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी (एससीटी) और नियर जीरो प्रेशर जैसे इनोवेशन जैसी वॉशिंग मशीन के लिए जाना जाता है। (NZP), शॉकप्रूफ तकनीक वाले वॉटर हीटर और कई अन्य ग्राहक-प्रेरित नवाचार के साथ Haier का हर उत्पाद ‘इंस्पायर्ड लिविंग’ की ब्रांड फिलॉसफी से उपजा है और ग्राहकों की दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *